कानपुर:महानगर के सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को रेल नीर की बोतल 20 रुपये में बेची जा रही है और उसका बिल भी दिया जा रहा है, जबकि यह बोतल 15 रुपये की आती है.
पानी की कालाबाजारी
ईटीवी भारत ने कुछ दिन पहले सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पानी की कालाबाजारी पर एक खबर भी चलाई थी, जिसमें बिना बारकोड की नकली पानी की बोतलें बेची जा रही थी. ईटीवी भारत की खबर के बाद इस पर लगाम लगी, लेकिन अब रेल नीर की बोतल 15 की बजाय 20 रुपये में बेची जा रही है.