कानपुर:जीएसटी इंटेलिजेंस की अहमदाबाद टीम ने सोमवार को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित शिखर पान मसाला की फैक्ट्री पर फिर छापा मारकर दो लोगों को उठा लिया. उन दोनों से किसी गोपनीय जगह टैक्स चोरी को लेकर पूछताछ की जा रही है.
दिसंबर में शिखर पान मसाला के मालिक के प्रतिष्ठानों और आवास पर छापे मारे गए थे. इसके बाद जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने गणपति रोड कैरियर और इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां भी छापा मारा था. उस दौरान जीएसटी टीम को टैक्स चोरी से जुड़े कई अहम सुबूत मिले थे.
जीएसटी की इंटेलीजेंस टीम ने कानपुर में शिखर पान मसाला की फैक्ट्री पर मारा छापा. ये भी पढ़ेंः यूपी विस चुनाव में कांग्रेस 50 फीसदी महिलाओं को देगी टिकट : प्रियंका गांधी
जीएसटी इंटेलिजेंस अहमदाबाद जोन की टीम सोमवार को फिर से ट्रांसपोर्ट नगर स्थित शिखर पान मसाला की फैक्ट्री पहुंची. सूत्रों के मुताबिक वहां टीम ने पान मसाले का काम देखने वाले दो लोगों को उठा लिया. उनसे किसी गोपनीय जगह पूछताछ की जा रही है.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले टैक्स चोरी के शक में छिपट्टी मोहल्ला निवासी पीयूष जैन के पैतृक आवास व कानपुर आवास पर डीजीजीआई टीम ने छापेमारी की थी. टीम को कन्नौज स्थित पैतृक आवास से 19 करोड़ नकदी, 23 किलो सोना व 600 किलो चंदन तेल बरामद किया था जबकि कानपुर वाले आवास से टीम को 177.45 करोड़ कैश मिले थे. इनकम टैक्स चोरी के शक में पीयूष जैन के बाद आयकर की टीम ने सपा के एमएलसी व इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन पम्पी और एक अन्य इत्र कारोबारी फौजान मलिक के घर व प्रतिष्ठानों समेत सभी ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी.
इसके अलावा कानपुर के मटर के दलाल गौरव जायसवाल उर्फ डब्बू के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी. गौरव पर टैक्स चोरी के संदेश में यह छापेमारी विभाग की ओर से की गई थी. मटर दलाल गौरव जायसवाल को टीम अपने साथ लेकर गई है. कानपुर और कन्नौज में टैक्स चोरी को लेकर आयकर और जीएसटी टीमों की लगातार छापेमारी जारी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप