उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: गांजा तस्करों के खिलाफ एसपी ने की छापेमार कार्रवाई, 4 गिरफ्तार - कानपुर समाचार

यूपी के कानपुर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां मुखबिर की सूचना पर छापेमार कार्रवाई करते हुए एसपी साउथ दीपक भूकर ने बड़ी मात्रा में गांजा और कैश बरामद किया. इसके साथ ही गांजा तस्करी करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया.

गांजा तस्करों के खिलाफ एसपी ने की छापेमार कार्रवाई
गांजा तस्करों के खिलाफ एसपी ने की छापेमार कार्रवाई

By

Published : Aug 18, 2020, 5:20 AM IST

कानपुर:एसपी साउथ दीपक भूकर लगातार छापेमारी कर रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को उन्हें बड़ी सफलता मिली. मुखबिर की सूचना पर एसपी साउथ दीपक भूकर ने जिले के गौशाला चौराहे के गोवर्धन पुरवा में मय फोर्स के साथ गांजा तस्कर के घर छापा मारा. इस छापेमारी की कार्रवाई में पुलिस ने कई बोरियों में गांजा बरामद किया. इसके साथ ही पुलिस ने घर से रुपये भी बरामद किए हैं.

गांजा तस्करों के खिलाफ एसपी ने की कार्रवाई.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें मुख्य गांजा तस्कर भी शामिल है.

सोमवार देर शाम किदवई नगर थाना क्षेत्र के गोवर्धन पुरवा के दो घरों में एसपी साउथ ने क्षेत्राधिकारी बाबू पुरवा और किदवई नगर थाने की फोर्स के साथ छापेमार कार्रवाई की. यहां कई सालों से बड़े पैमाने पर गांजे की बिक्री चल रही थी. 3 घंटे तक चली इस छापेमारी में सुरेश मिश्रा नाम के व्यक्ति के घर से कई बोरी गांजा एवं बहुत सारा कैश बरामद हुआ है. इस दौरान सुरेश मिश्रा मौके से फरार हो गया.

गांजा के धंधे को संचालित कर रही सुरेश मिश्रा की बीवी को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके तीन अन्य साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

एसपी दीपक भूकर ने बताया कि मुखबिर से गांजा की तस्करी की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर थानों की टीम बनाकर कार्रवाई की गई है. बरामद किए गए गांजे और कैश की अभी गिनती नहीं हुई है. वहीं अपनी कार्यप्रणाली पर किए गए सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे सूचनाएं मिलती रहेंगी, इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details