कानपुर:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले एक बार फिर हिंदुत्व के मुद्दे पर राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. दरअसल, राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एक बीजेपी नेता वृद्ध मतदाता को धमका रहा है. क्योंकि वह उनके खिलाफ वोट करने की बात कर रहा है.
दरअसल, राहुल गांधी ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, हिंदुत्ववादियों की राजनीति यानी गुंडागर्दी. राहुल गांधी ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें दो लोग बहस करते नजर आ रहे हैं. दावा है कि वीडियो में दिख रहा युवा शख्स बीजेपी पार्षद है. वह वृद्ध को इसलिए धमका रहा है, क्योंकि उसने चुनाव में बीजेपी को वोट देने से इनकार कर दिया. वीडियो में बीजेपी नेता और वृद्ध के बीच जमकर बहस होती नजर आ रही है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
मामला कानपुर के गोविंद नगर का बताया जा रहा है. जहां भाजपा पार्षद राघवेंद्र मिश्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां राघवेंद्र मिश्रा पर एक बुजुर्ग को धमकाने का आरोप लगा रहा है. दरअसल, इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा शेयर करने पर मामला हाई प्रोफाइल हो गया. वीडियो पर भाजपा और कांग्रेस के पदाधिकारियों के बीच फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जुबानी जंग चल रही है.