उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में 26 लोगों की मौत पर हुई FIR पर उठे सवाल, परिजन बोले हमने नहीं दर्ज कराई - साढ़ की ताजी न्यूज

कुछ दिनों पहले कानपुर के साढ़ थानाक्षेत्र में हुए दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले 26 लोगों के परिजन अब पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. पूरा मामला क्या है चलिए जानते हैं.

Etv bharat
कानपुर- 26 लोगो की मौत की एफ आई आर पर खड़े हुए सवाल,वादी बोली हमने नही दर्ज कराई एफआईआर

By

Published : Oct 9, 2022, 4:00 PM IST

कानपुरः बीती एक अक्टूबर को साढ़ थाना क्षेत्र (Saad police station) के गंभीरपुर गांव के पास देर शाम अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से 26 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस हादसे में घायल प्रीति की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. वहीं, वादी प्रीति का कहना है कि वह न तो थाने गई है और न ही किसी प्रकार की तहरीर दी है. पुलिस ने केवल उसका नाम पूछा और एफआईआर (FIR) दर्ज कर दी. ऐसे में पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल उठने लगे हैं.

कोरथा गांव की प्रीति ने बताया कि वह बीती एक अक्टूबर को गांव के ही राजू निषाद के बेटे के मुंडन संस्कार में शामिल होने बक्सर घाट स्थित चंद्रिका देवी मंदिर गयी हुई थी. जहां से लौटते वक़्त गंभीरपुर गांव के पास ट्रैक्टर ट्राली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. वह ट्राली के नीचे दबकर घायल हो गई थी.

यह बोली हादसे में घायल युवती.

प्रीती ने बताया कि उस दर्दनाक हादसे के बाद वह कैसे बच गयी, उसे खुद पता नही चल पाया. बस इतना याद है, कि किसी ने उसके बाल पकड़कर उसको बाहर की ओर खींचा था. हादसे का मुकदमा लिखाने के सवाल पर प्रीति ने सिरे से नकार दिया.

उसने कहा कि मुकदमे में पड़ोसी गांव गौरीककरा की जिस बानो का नाम लिखा है, उसे वह जानती ही नहीं है और न ही उसने पुलिस को कोई तहरीर दी और न ही वह थाने गई. वहीं, पास में खड़े युवती के पिता राजाराम ने बताया कि घटना के दूसरे दिन पुलिस उसके घर आई थी और उससे नाम पूछा था, बाकी पुलिस ने उसके नाम से मुकदमा कैसे दर्ज किया ये पता नही है. वहीं, इस मामले में घाटमपुर सीओ तेज बहादुर सिंह ने बताया कि घायल युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अब वह अपने बयान बदल रही है.

ये भी पढ़ेंः कानपुर के बाबा आनंदेश्वर धाम में बकरे ने टेका मत्था, देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंः बहराइच में बारावफात जुलूस में हादसा, करंट लगने से 6 की मौत, सीएम ने जताया शोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details