कानपुर: भले ही लोक निर्माण विभाग या किसी अन्य जिम्मेदार संस्था के अफसर यह दावा करते हों कि जो सड़क शहर में बनाई जा रही हैं, उनकी गुणवत्ता बेहतर है. लेकिन, ऐसा बिल्कुल नहीं है. खुद लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद ने कुछ दिनों पहले शहर में भाटिया होटल तिराहा से लेकर पनकी मंदिर जाने वाली सड़क का जब निरीक्षण किया था तो उसकी गुणवत्ता पर उन्होंने सवाल उठा दिए थे.
मंत्री के सख्त रवैए को देखते हुए अफसर पसीना-पसीना हो गए थे. अब उस सड़क की जांच शुरू कर दी गई है. पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अफसर ने बताया कि दो-तीन साल पहले करीब 12 किलोमीटर की यह सड़क बनी थी. इसकी कुल लागत 30 करोड़ रुपये है. अब वहां के सैंपल सेंट्रल लैब में परीक्षण के लिए भेजे गए हैं.