कानपुर: कानपुर सेंट्रल स्टेशन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में एक बार फिर से एक लावारिस बैग मिला है. इससे पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन में एक लावारिस बैग पड़ा मिला था, जिसमें 1 करोड़ 40 लाख रुपये मिले थे. वहीं शताब्दी एक्सप्रेस में इस बार सोने के जेवर से भरा पर्स टीटीई को मिला है. टीटीई ने वो पर्स कानपुर स्टेशन पर जीआरपी थाने में जमा करवा दिया है. उसमें करीब 500 से 600 ग्राम तक सोना होने की आशंका है.
यह भी पढ़ें:कानपुर में लगी पहली पुलिस कमिश्नरी अदालत, हुई केसों की सुनवाई
जेवर से भरा पर्स मिला
कानपुर सेंट्रल स्टेशन से नई दिल्ली जा रही ट्रेन नंबर 02033 शताब्दी एक्सप्रेस के सी6 और सी7 कोच में टीटीई डीके पांडे की ड्यूटी लगी थी. जैसे ही ट्रेन दिल्ली पहुंची तो सभी यात्री ट्रेन से उतरने लगे. टीटीई डीके पांडे दोनों कोच देखते हुए जब उतरने लगे, तभी उनकी नजर C7 कोच की सीट नंबर 66 और 67 पर पड़ी. वहां उन्हें लेडीज पर्स दिखा. टीटीई डीके पांडे ने ट्रेन में चल रहे आरपीएफ सिपाहियों को इस लावारिस पर्स की सूचना दी. आरपीएफ को सूचना देने के बाद भी शाम तक किसी ने पर्स लेने का दावा नहीं किया. डीके पांडे जब कानपुर शताब्दी से रात को वापस कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचे तो उन्होंने कानपुर जीआरपी को वह पर्स सौंप दिया.
मामले की हो रही है जांच
पर्स को लेकर कोच C7 की सीट नंबर 66 पर बैठे लोगों से संपर्क किया जा रहा है. साथ ही उस कोच में बैठे हुए लोगों को भी पर्स के बारे में सूचना दे दी गई है, लेकिन अभी तक किसी ने इस पर्स को अपना नहीं बताया है.