कानपुर:जिले में बिजली कर्मचारियों द्वारा काम का बहिष्कार के चलते शहरवासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि अब बिजली विभाग के कर्मचारी धीरे-धीरे काम पर लौटने लगे हैं, लेकिन 2 दिनों तक काम पर बंद होने के चलते शहर भर में कई फॉल्ट हो गई थी. इसके चलते पूरे शहर में बिजली का संकट गहरा गया. वहीं बिजली न होने की वजह से पेयजल की भी समस्या शहरवासियों को हुई.
कानपुर: बिजली कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से स्थानीय परेशान
कानपुर में बिजली कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी. निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने काम का बहिष्कार किया.
दरअसल, विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया. इसके चलते बिजली विभाग का काम बंद पड़ गया. इस दौरान शहर में कई बिजली की फॉल्ट हुई, लेकिन कर्मचारियों ने उसे ठीक नहीं किया.
प्रदर्शन के बाद काम पर लौटे कर्मचारी फिर से सारे फॉल्ट को ठीक करने में लगे हुए हैं. बता दें कि बिजली गुल रहने से शहरवासियों के सामने पेयजल की समस्या भी पैदा हो गई थी. कर्मचारियों के हड़ताल से 6 लाख से ज्यादा की आबादी प्रभावित हुई. वहीं कैस्को के 14 सब स्टेशनों में बड़े फॉल्ट से बिजली समस्या बनी रही.