उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: गांधीगिरी पर उतरी जनता, अफसरों के लिये बिछाया 'फूलों का कारपेट' - public spread flowers on the way of officers in nagar nigam in kanpur

उत्तर प्रदेश के कानपुर महानगर में फैली गंदगी के विरोध में भाजपा पार्षद गांधीगिरी पर उतर आये हैं. उन्होंने नगर निगम के कार्यालय के सामने फूलों की कारपेट बिछाकर अपना विरोध जताया है.

अधिकारियों के लिये फूलों का कारपेट बिछाकर जताया विरोध

By

Published : Sep 26, 2019, 9:02 PM IST

कानपुर:क्षेत्र में कई महीनों से फैली गंदगी को लेकर ओमपुरवा 29 के पार्षद शरद मिश्रा ने विरोध का एक अनोखा तरीका अपनाया है. उन्होंने नगर निगम के जोनल कार्यालय दो में पहुंचकर गांधीगिरी करते हुए कार्यालय के बाहर और अंदर फूलों की कारपेट बिछा कर अपना विरोध जताया है.

अधिकारियों के लिये फूलों का कारपेट बिछाकर जताया विरोध.

इसे भी पढे़ं :- कानपुर: महंगाई पर सपाइयों का अनोखा प्रदर्शन, प्याज की माला गले मे डाल उतरे सड़क पर

रास्ते में फूल बिछाकर जताया विरोध
कानपुर में नगर निगम के बीजेपी पार्षद शरद मिश्रा ने अपने अधिकारियों के खिलाफ अनोखे ढंग का प्रदर्शन किया. उन्होंने नगर निगम अधिकारियों के कार्यालय के बाहर रास्ते में फूलों का गलीचा बिछा दिया. शरद मिश्रा का आरोप है कि उनके वॉर्ड के चारों तरफ गन्दगी फैली है. कई बार अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई.

आखिरकार हार मानकर उन्होंने गुरूवार को अधिकारियों के ऑफिस के बाहर फूल बिछाकर उनके लिये रास्ता बनाया है ताकि उनको फूलों पर चलने की आदत बनी रहे. उनका कहना है कि हम लोग तो गंदगी में रह सकते हैं. साथ ही सफाई कर्मचारी काम तो करना चाहते हैं लेकिन अधिकारी उनको संसाधन नहीं दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details