उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुरुष घर में रजाई में सो रहे हैं और महिलाओं को चौराहे पर बिठाया जा रहा है: योगी - कानपुर समाचार

उत्तर प्रदेश के कानपुर में सीएम योगी के नेतृत्व में CAA के समर्थन में जन-जागरण रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान सीएम ने कहा कि यूपी की धरती पर कश्मीर वाले आजादी के नारे लगाने पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

etv bharat
CAA के समर्थन में जन-जागरण रैली का आयोजन.

By

Published : Jan 22, 2020, 6:17 PM IST

Updated : Jan 23, 2020, 2:20 AM IST

कानपुर: जिले में मंगलवार को CAA के समर्थन में जन-जागरण रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में सीएम योगी समेत भाजपा कार्यकर्ता और हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के लिए कोई धर्म महत्वपूर्ण नहीं, बल्कि आईएसआई के लोग महत्वपूर्ण हैं. वहीं सीएम योगी ने धरने पर बैठने वाली महिलाओं के पतियों पर कहा कि पुरुष घरों में रजाई में सो रहे हैं और महिलाएं धरने पर बैठी हैं. महिलाएं कह रही हैं कि पुरुष अक्षम हो गए हैं.

CAA के समर्थन में जन-जागरण रैली का आयोजन.
रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि भारत की परंपरा रही है शरण में आए लोगों की रक्षा करना. अल्पसंख्यकों के लिए CAA एक कानून है और विरोधियों के लिए हिन्दू, ईसाई और सिख महत्वपूर्ण नहीं हैं. कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए ईसाई भी महत्वपूर्ण नहीं हैं.

इसे भी पढ़ें- कानपुर: CAA की जागरूकता रैली को सीएम योगी करेंगे संबोधित

लोकतंत्र में शांति से धरना प्रदर्शन करना सबका हक
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र में शांति से धरना प्रदर्शन करना सबका हक है, लेकिन अगर कोई सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ उससे वसूली भी की जाएगी. साथ ही सीएम ने कहा कि अगर प्रदर्शनकारी यूपी की धरती पर कश्मीर वाले आजादी के नारे लगाएंगे तो उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

विपक्ष पर हमला करते हुए सीएम ने कहा कि आज विपक्ष दुश्मनों की भाषा बोल रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि CAA का NRC से संबंध नहीं है, फिर भी लोग महिलाओं और बच्चों को प्रदर्शन के लिए भेज रहे हैं.

Last Updated : Jan 23, 2020, 2:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details