कानपुर: पीएसआईटी चेयरपर्सन निर्मला सिंह ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित - पीएसआईटी चेयरपर्सन निर्मला सिंह
उत्तर प्रदेश के कानपुर में पीएसआईटी चेयरपर्सन निर्मला सिंह ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया. इसमें मुख्य रूप से पुलिसकर्मी, डाक्टर और पत्रकार शामिल हुए हैं. पीएसआईटी चेयरपर्सन ने कोरोना योद्धाओं को पीपीई किट, मास्क, हैंड ग्लव्स और सैनिटाइजर देकर सम्मानित किया.
कानपुर:पीएसआईटी ने भी प्रशासन और सरकार के साथ कदम बढ़ाते हुए कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया. इन कोरोना योद्धाओं में पुलिसकर्मी, डाक्टर और पत्रकार मुख्य रूप से शामिल थे. यह सम्मान समारोह जिले के बर्रा स्थित गेस्ट हाउस में किया गया.
पीएसआईटी चेयरपर्सन निर्मला सिंह ने कहा कि पत्रकार पूरे दिन कड़ी धूप में रहकर बहुत मेहनत का कार्य कर रहे हैं. हम लोग कोरोना और देश से जुड़ी खबर घरों में बैठकर आसानी से पढ़ और देख पा रहे हैं, जबकि वैश्विक महामारी कोरोना फैली हुई है. ऐसे मौके पर उन्हें सम्मान देना गर्व की बात है. निर्मला सिंह ने इन कोरोना योद्धाओं को 100 पीपीई किट, मास्क, हैंड ग्लव्स और सैनिटाइजर देकर सम्मानित किया, जिससे वे अपनी सुरक्षा आसानी से कर सकें. उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए भी प्रेरित किया.