कानपुर:उत्तर प्रदेश के कानपुर में पीआरवी जवानों ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए जंजीरों से बंधे एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति को छुड़वाया. मामला पनकी थाना क्षेत्र का है. जहां रात्री गश्त के दौरान पनकी नहर पर बने पुल के नीचे से जंजीरों से बंधे एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति को पीआरवी जवानों ने छुड़ाया.
जंजीरों से बंधे विक्षिप्त व्यक्ति को बाहर निकालती पुलिस. पुलिस के जवानों के मुताबिक रात्रि गश्त के दौरान पनकी नहर पर बने पुल के नीचे से उन्हें बचाओ बचाओ की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद जवान तुरंत हरकत में आए और आवाज देने वाले को खोजना शुरू कर दिया, तभी पुल के नीचे देखने पर पता चला कि एक व्यक्ति बचाओ बचाओ की गुहार लगा रहा है और पानी मांग रहा है. काफी मशक्कत के बाद पुल के नीचे उतर कर उसे जंजीरों से छुड़ाया गया और उसे पानी पिलाया गया.
शरारती तत्वों ने की थी अमानवीय हरकत
मानसिक विक्षिप्त को जंजीरों में पुल के नीचे बांधने के पीछे कौन लोग है. फिलहाल इसकी जानकारी नहीं हो पाई है, लेकिन जिसने भी ये हरकत की है वह अमानवीय है. गौरतलब है कि पुल के ठीक नीचे जहां पर पुलिस को पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ीं. वहां पर विक्षिप्त व्यक्ति कैसे पहुंचा यह भी बड़ा सवाल है.
रेस्क्यू कर रहे हैं जवानों का मानना है कि शरारती तत्व द्वारा व्यक्ति को बांधे गए स्थान पर ले जाया गया और उसे जंजीरों से बांध दिया गया. हालांकि मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति के बारे में कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है और वह व्यक्ति भी कुछ भी बता पाने में असमर्थ है. फिलहाल पुलिस आस-पड़ोस से जानकारी इकट्ठा कर रही है.
इसे भी पढे़ं-एसएचओ ने मानसिक विक्षिप्त को भीड़ के चंगुल से बचाकर की सेवा, अब हो रही तारीफ