उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IIT कानपुर के प्रोफेसर का दावा 'अभी नहीं आएगी कोरोना की तीसरी लहर' - आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल

कोविड-19 की दूसरी लहर अब काफी हद तक कंट्रोल हो चुका है. लोग तीसरी लहर की संभावना जता रहे हैं. ऐसे में आईआईटी कानपुर (IIT-Kanpur) के प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने तीसरी लहर को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि तीसरी लहर से भारत को डरने की जरूरत नहीं है.

'अभी नहीं आएगी कोरोना की तीसरी लहर'
'अभी नहीं आएगी कोरोना की तीसरी लहर'

By

Published : Jul 18, 2021, 6:41 PM IST

कानपुरः कोरोना वायरस की दोनों लहरों ने जमकर देश और दुनिया को नुकसान पहुंचाया है. लोगों ने ऐसा दौर देखा जब उन्हें इलाज नहीं मिल पाया और ऑक्सीजन की कमी के चलते लोगों ने अपनों को खोया है. वहीं अब लोग तीसरी लहर की आशंका जता रहे हैं. लेकिन इसको लेकर आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने तीसरी लहर को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने अपने गणिती मॉडल सूत्र के आधार पर आकलन कर बताया कि फिलहाल डरने की जरूरत नहीं है. भारत में तीसरी लहर नहीं आएगी और आएगी भी तो अक्टूबर-नवंबर से पहले उसके आने की कोई संभावना नहीं है.

कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर के आने की चर्चा जोरों शोरों से चल रही है. दूसरी लहर में भारत में सबसे ज्यादा कहर ढाया है. वहीं तीसरी लहर को लेकर भी कई अनुमान लगाए जा रहे हैं. इसी बीच आईआईटी कानपुर से आई इस ख़बर ने लोगों को राहत पहुंचाई है. पद्मश्री से सम्मानित प्रोफेसर अग्रवाल ने कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अभी भारतीयों को डरने की जरूरत नहीं है, तीसरी लहर अभी नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि जिन देशों में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, वहां डेल्टा वेरीएंट कहर ढा रहा है. उन्होंने बताया कि भारत में डेल्टा प्लस वेरीएंट दूसरी लहर के वक्त मौजूद था. फिलहाल अब इस वेरीएंट के केस न के बराबर हैं. ऐसे में अब भारत में तीसरी लहर का खतरा ज्यादा बड़ा नहीं है.

'अभी नहीं आएगी कोरोना की तीसरी लहर'

इसे भी पढ़ें- कोरोना निगेटिव जांच रिपोर्ट के बाद मिलेगी यूपी में एंट्री, रखें ध्यान

उन्होंने बताया कि वो पिछले 1 महीने से गणिती मॉडल सूत्र के जरिए कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर शोध कर रहे थे. शोध में जो बात सामने आई है उसके मुताबिक दूसरी लहर के वक्त भारत में डेल्टा प्लस ने कहर बरपाया था. ठीक हुए मरीजों के शरीर में इम्यूनिटी बढ़ी है. ये तीन महीने तक रहेगी. कोरोना वैक्सीन भी लगाई जा रही है. ऐसे में तीसरी लहर को लेकर फिलहाल खतरे की कोई बात नहीं है. प्रोफेसर अग्रवाल ने अपने इस मॉडल में कोरोना की पहली लहर के केस जनसंख्या और इम्यूनिटी स्तर को आधार बनाया है. वहीं करोना संक्रमण की दूसरी लहर के डाटा के आधार पर कम्प्यूटिंग मॉडल सूत्र तैयार किया है. गणितीय विश्लेषण के आधार पर प्रोफेसर अग्रवाल ने कोरोना वायरस से जुड़ी ये रिपोर्ट तैयार की है. इसी के जरिए उन्होंने तीसरी लहर के बारे में सटीक विश्लेषण के बाद जानकारी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details