उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Kanpur News: तीसरी आंख के साये में निकलेंगी रामनवमी की शोभायात्रा, चप्पे-चप्पे पर फोर्स - नवरात्र को लेकर तैयारी

कानपुर में रामनवमी के शुभ अवसर पर शोभायात्रा निकाली जाएगी. इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. जी हां शोभायात्रा के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न हो, इसके लिए कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों ने खास प्रबंध किए हैं.

रामनवमी की शोभायात्रा
रामनवमी की शोभायात्रा

By

Published : Mar 29, 2023, 10:02 PM IST

Updated : Mar 29, 2023, 10:52 PM IST

जानकारी देते हुए संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी

कानपुर:रामनवमी के अवसर पर शहर के तमाम स्थानों पर शोभायात्रा निकलेंगी और रावतपुर स्थित 150 साल पुराने रामलला के मंदिर में तो शाम से हजारों की संख्या में भक्त जुटेंगे. हालांकि शोभायात्रा के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न हो, इसके लिए कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों ने खास प्रबंध किए हैं. यात्रा के दौरान पूरे रूट पर स्टेटिक, पीटीजेड और ड्रोन कैमरों का प्रबंध होगा और हेड एंड टेल की तर्ज पर चप्पे-चप्पे पर फोर्स कदमताल करेगी. कैमरों के संचालन को लेकर कानपुर के पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड व संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने खुद सारी व्यवस्थाओं को परखा है, आयोजकों संग संवाद हो चुका है. इसलिए उनका दावा है, कि शहर के लाखों लोग रामनवमी का पर्व पूरे उल्लास और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मना सकेंगे.

संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि पुलिस के साथ सभी विभागों ने अपनी ठोस तैयारियों को पूरा कर लिया है. अगर किसी शरारती तत्व द्वारा माहौल खराब करने का प्रयास किया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. रावतपुर क्षेत्र में सादे वस्त्रों में 200 पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे. संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा, कि शोभायात्रा के दौरान किसी भी युवक को किसी तरह के शस्त्र न तो लेकर चलने की अनुमति होगी, न ही शस्त्रों का प्रदर्शन कोई करेगा. इसके साथ ही अगर कोई शराब पीकर यात्रा में शामिल होगा तो उसकी खैर नहीं. दरअसल, पिछले वर्षों में रावतपुर की शोभायात्रा के दौरान विवाद की स्थिति बन चुकी है. मगर, इस साल किसी को कोई परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस ने सभी पक्षों का ध्यान रखकर हर तरह का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें-Scrap Policy of UP : सरकारी वाहन ले रहे स्क्रैप का डिपॉजिट सर्टिफिकेट, इन विभागों को मिली छूट

Last Updated : Mar 29, 2023, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details