कानपुर: सर, दादा नगर औद्योगिक क्षेत्र में तीन फीडरों- एच-1, पालीमर व इस्पात नगर में बिजली ट्रिपिंग की समस्या बहुत अधिक है. इसे ठीक करा दीजिए. इसी तरह से फजलगंज औद्योगिक क्षेत्र में निजी ट्रैवल एजेंसी संचालक वाहनों की पार्किंग सड़क पर करा देते हैं, जिससे जाम लगता है और घंटों माल लदी गाड़ियां फंस जाती हैं. इस समस्या का समाधान होना भी बहुत जरूरी है.
शहर के उद्यमियों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम विशाख जी की अध्यक्षता में हुई उद्योग बंधु की बैठक में उक्त समस्याओं को गिनाया. इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आइआइए) के प्रतिनिधियों ने कहा पनकी साइड-1 नहर पुल से लेकर सीटीआइ चौराहा तक नहर पटरी के दोनों ओर अवैध अतिक्रमण है. इससे आए दिन ही सड़क हादसे हो जाते हैं. मर्चेंट चेम्बर आफ उप्र के प्रतिनिधियों ने कहा अग्निशमन विभाग से एनओसी के लिए जब आनलाइन आवेदन करो तो वेबसाइट पर कोई रिस्पांस नहीं आता है.