उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CSJM में प्रो.बोनो क्लब की स्थापना, यह उपलब्धि हासिल करने वाला दूसरा विश्वविद्यालय - Ram Manohar Lohia National Law of University

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में प्रो.बोनो क्लब की स्थापना की गई है. यह उपलब्धि हासिल करने के बाद CSJM प्रदेश का दूसरा विश्वविद्यालय बन गया है.

सीएसजेएमयू
सीएसजेएमयू

By

Published : Sep 28, 2022, 8:24 PM IST

कानपुर: छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय(Chhatrapati Shahuji Maharaj University) में प्रो. बोनो क्लब की स्थापना(Establishment of Prof Bono Club ) की गई है. यूपी में यह उपलब्धि हासिल करने वाला दूसरा विश्वविद्यालय बन गया है. इस योजना को संचालित करने के लिए लीगल स्टडीज की सहायक प्रशिक्षण स्मृति राय को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है.

प्रो.बोनो क्लब की स्थापना स्कूल के निदेशक डॉक्टर शशिकांत त्रिपाठी के नेतृत्व में रखी गई. निदेशक डॉ.शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रो.बोनो क्लब का उद्देश्य लॉ स्टूडेंट्स और स्कूलों को एकत्र कर कानून सेवा में इसकी गुणवत्ता में सुधार लाना है.

जानकारी देती क्लब की नोडल अधिकारी
क्या है प्रो.बोनो क्लब प्रो. बोनो क्लब एक ऐसी योजना है, जो लॉ कॉलेज के छात्रों को कानूनी और व्यवहारिक पहलुओं योजना के माध्यम से समझने का अवसर प्रदान करती है. साथ ही यह कानपुर व आसपास के गांवों में कानूनी जागरूकता को फैलाने का भी काम करेंगी. अभी तक प्रो. बोनो क्लब सिर्फ अकादमिक संस्थानों में ही स्थापित किया गया है.

नोडल अधिकारी स्मृति राय ने कहा कि यह कानपुर विश्वविद्यालय के बहुत ही गौरव की बात है. इसके साथ विश्वविद्यालय के नाम पर एक और उपलब्धि जुड गई है. विश्वविद्यालय परिसर के अटल बिहारी स्कूल ऑफ लीगल साइंस को यह प्रो.बोनो क्लब मिला है. यह प्रो.बोनो क्लब विश्वविद्यालय के लीगल साइंस डिपार्टमेंट को भारत सरकार के कानून मंत्रालय द्वारा दिया गया है. इससे पहले यह क्लब राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ ऑफ यूनिवर्सिटी(Ram Manohar Lohia National Law of University) को दिया गया था. वहीं, यह प्रो.बोनो क्लब सिर्फ टॉप कॉलेज को ही दिया जाता है.


यह भी पढे़ं:इस नियम की वजह से CSJMU के हजारों छात्र हुए फेल


यह भी पढे़ं:सीएसजेएमयू में हर महीने 6 हजार छात्रों को घर बैठे मिलेगी डिग्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details