उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में प्रियंका गांधी से मिलने के दौरान इंटक नेता बेहोश - leader unconscious

शनिवार को दोपहर प्रियंका गांधी प्राइवेट जेट से कानपुर एयरपोर्ट पहुंची. इसी दौरान इंटक नेता आशीष पांडे प्रिंयका से मिलते ही बेहोश हो गए, जिन्हें तुरंत नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

बेहोश इंटक नेता आशीष पांडे

By

Published : Apr 6, 2019, 4:44 PM IST

कानपुर :कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शनिवार को जब एयरपोर्ट पर पहुंचीं तो कांग्रेसी नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. कानपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीप्रकाश जायसवाल और अकबरपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी राजाराम पाल समेत सैकड़ों कांग्रेसी नेता एयरपोर्ट पहुंचे. प्रियंका गांधी ने कार्यकर्ताओं की सियासी नब्ज टटोली और नेताओं को जीतने के गुण सिखाए.

इंटक नेता आशीष पांडे प्रियंका गांधी से मिलते ही बेहोश हो गए, जिन्हें खुद प्रियंका गांधी ने झुक कर उठाया और उनका हालचाल जाना. बेहोश इंटक नेता को प्रियंका गांधी की फ्लीट में मौजूद एंबुलेंस से स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराने के लिए भेज दिया गया. इतना ही नहीं, प्रियंका गांधी ने बेहोश हुए मजदूर नेता आशीष पांडे को अमेठी का बुलावा भी दिया. इसके बाद प्रियंका गांधी पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की कर्मभूमि यानी फतेहपुर के लिए रवाना हो गई.

प्रिंयका गांधी से मिलने के दौरान बेहोश हुए इंटक नेता आशीष पांडे. देखें वीडियो

कानपुर में रोड शो करेंगी प्रिंयका

शनिवार को दोपहर प्रियंका गांधी जब प्राइवेट जेट से एयरपोर्ट पर उतरीं तो काफी तेज धूप में भी कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि कांग्रेसियों ने प्रियंका से कहा कि वह कानपुर और अकबरपुर लोकसभा सीट पर रोड शो और जनसभा करें तो इससे पार्टी के लिए और बेहतर माहौल बन सकता है. प्रियंका ने भी दोनों लोकसभा सीटों में प्रचार के लिए अपनी सहमति जता दी. प्रियंका की सहमति से कांग्रेसी नेता खासा उत्साहित दिखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details