कानपुर: जिले के बिधनू थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक की लॉकडाउन के चलते नौकरी छूट गई थी. आर्थिक तंगी होने की वजह से रोजाना घरेलू कलह इस कदर बढ़ गई थी कि युवक ने बीते शनिवार को अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. कुछ ही देर बाद दुधमुंहे बच्चे को कमरे में छोड़कर पत्नी ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा.
कानपुर में दंपति ने की आत्महत्या, प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर उठाए सवाल - प्रियंका गांधी वाड्रा
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में आर्थिक तंगी से परेशान दंपति ने फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली. इसको लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर सरकार पर सवाल उठाए हैं.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर उठाए सवाल
आपको बता दें कि दंपति आत्महत्या मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री लाखों नौकरियां देने का दंभ भर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कानपुर के युवा दंपति ने लॉकडाउन में गई नौकरी और भूख के कारण मौत को गले लगा लिया. सरकार को इस संकटकाल में प्रचार से ज्यादा लोगों की समस्याओं के समाधान पर ध्यान देना चाहिए.
मृतक के पिता ने बताया
मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि बेटे की खुशी के लिए दो साल पहले धूमधाम से दोनों का विवाह कराया गया था. जून महीने में दोनों से एक बेटा हुआ और सब कुछ ठीक चल रहा था. अचानक लॉकडाउन हुआ और इस दौरान बेटे की नौकरी छूट गई, जिसकी वजह से आर्थिक तंगी आ गई. पैसों को लेकर दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होना शुरू हो गया. बीते शुक्रवार रात को दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ और शनिवार को बेटे ने खुद को कमरे में बंद कर पंखे के सहारे साड़ी से फांसी लगा ली. वहीं पति को फंदे से झूलता देखकर पत्नी चंद्रिका ने मौसेरे भाई सत्येंद्र को फोन पर घटना की जानकारी दी. इसके बाद चंद्रिका ने अपने एक साल के बच्चे को दूसरे कमरे में छोड़कर खुद भी दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली.