कानपुर:जिले में छात्रा के सुसाइड पर प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके यूपी सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका ने ट्वीट में लिखा है कि परिजनों ने आर्थिक परेशानी के चलते छात्रा की पढ़ाई छुड़वाई थी, जिससे परेशान होकर छात्रा ने आत्महत्या की. वहीं एसपी अपर्णा गुप्ता मौत का कारण बताने को तैयार नहीं हैं.
छात्रा ने की आत्महत्या
जिले के बर्रा की रहने वाली छात्रा महिमा ने शनिवार को आत्महत्या कर ली थी. महिमा ने अभी हाल ही में 10वीं की परीक्षा पास की थी, लेकिन परिजनों ने इस साल महिमा की पढ़ाई छुड़वा दी. मृतका महिमा के पिता का कहना है कि आर्थिक परेशानियों के चलते महिमा की पढ़ाई छुड़वाई थी. महिमा परिजनों को भी पता नहीं है कि आखिर महिमा ने क्यों सुसाइड किया.