उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी का कानपुर की छात्रा सुसाइड पर ट्वीट, बीजेपी पर साधा निशाना - प्रियंका गांधी ट्वीट

उत्तर प्रदेश के कानपुर में शनिवार को एक छात्रा के आत्महत्या के मामले में प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है. प्रियंका का कहना है कि बीजेपी सरकार का ध्यान ऐसे किसी मुद्दे पर नहीं जाता है.

etv bharat
प्रियंका गांधी ने छात्रा सुसाइड मामले पर किया ट्वीट

By

Published : Jan 5, 2020, 9:10 PM IST

कानपुर:जिले में छात्रा के सुसाइड पर प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके यूपी सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका ने ट्वीट में लिखा है कि परिजनों ने आर्थिक परेशानी के चलते छात्रा की पढ़ाई छुड़वाई थी, जिससे परेशान होकर छात्रा ने आत्महत्या की. वहीं एसपी अपर्णा गुप्ता मौत का कारण बताने को तैयार नहीं हैं.

प्रियंका गांधी ने छात्रा सुसाइड मामले पर किया ट्वीट.

छात्रा ने की आत्महत्या
जिले के बर्रा की रहने वाली छात्रा महिमा ने शनिवार को आत्महत्या कर ली थी. महिमा ने अभी हाल ही में 10वीं की परीक्षा पास की थी, लेकिन परिजनों ने इस साल महिमा की पढ़ाई छुड़वा दी. मृतका महिमा के पिता का कहना है कि आर्थिक परेशानियों के चलते महिमा की पढ़ाई छुड़वाई थी. महिमा परिजनों को भी पता नहीं है कि आखिर महिमा ने क्यों सुसाइड किया.

ट्वीट में लिखा ये
मामले में प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके लिखा है कि आर्थिक तंगी से पढ़ाई न करने वाली महिमा ने अपनी जान दे दी. उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार का ध्यान ऐसे किसी मुद्दे पर नहीं जाता है. जिला पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा पोस्टमार्टम भी करवा दिया है.

इसे भी पढ़ें:- कानपुर: स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटी, कई बच्चे घायल

छात्रा के पिता ई-रिक्शा चलाते हैं और उनकी चार बेटियां हैं. उनकी तीसरी बेटी ने सुसाइड किया है. मामले की जांच की जा रही है.
-अपर्णा गुप्ता, एसपी साऊथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details