कानपुर:जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में निजी हॉस्टल के कुक ने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी पर हॉस्टल में हड़कंप मच गया. हॉस्टल के कर्मचारियों ने पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. अभी तक युवक की आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
कानपुर: निजी हॉस्टल के कुक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - suicide in hostel room
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में कुक ने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
दरअसल, उन्नाव का रहने वाला सत्येंद्र पांडेय कल्याणपुर के एक निजी स्कूल के हॉस्टल में खाना बनाता था. मंगलवार को सत्येंद्र ने हॉस्टल के एक कमरे में फांसी लगा ली. सत्येंद्र के काफी देर तक परिसर में न दिखने पर अन्य कर्मचारियों ने कमरे में जाकर देखा तो सत्येंद्र को फांसी पर लटकता पाया. इसके बाद कर्मचारियों ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को घटना की सूचना दी.
कर्मचारियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सत्येंद्र के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. सत्येंद्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक सत्येंद्र की आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. युवक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई. तहरीर प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.