कानपुर: जिला कारागार में एक कैदी की अचानक हालत बिगड़ने से मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने हमें तबीयत खराब होने की सूचना दी और जब हम पहुंचे तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी.
कानपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में कैदी की मौत
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिला कारागार में सजा काट रहे एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
हंगामे के मामले में सजा काट रहा था मृतक
दरअसल, बेकनगंज का रहने वाला युवक आदिल कुछ समय पहले यतीम खाने चौराहे के पास हुए हंगामे के मामले में जेल में बंद था. हंगामे के आरोप में मृतक आदिल जेल में सजा काट रहा था. सोमवार को अचानक आदिल की तबीयत खराब हो गई. आनन-फानन में आदिल को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दी. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने यह आरोप लगाया कि हमें पहले तबीयत खराब होने की सूचना दी और जब हम पहुंचे तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी. मृतक के परिजनों ने पुलिस के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं अस्पताल में तैनात डॉक्टर का कहना है कि जब कैदी अस्पताल लाया गया तो उसकी मौत हो चुकी थी.