उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोविड की टेस्टिंग बढ़ाने के साथ मौत में कमी लाने का किया जाए प्रयास: आलोक कुमार

यूपी सरकार की तरफ से मनोनीत नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आलोक कुमार ने लाला लाजपत राय चिकित्सालय (हैलट) के सभागार में चिकित्सकों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने मेडिकल कॉलेज के कोविड सेंटर के मैटरनिटी और न्यूरो साइंस का निरीक्षण भी किया.

प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आलोक कुमार ने डॉक्टरों संग की मीटिंग
प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आलोक कुमार ने डॉक्टरों संग की मीटिंग

By

Published : Sep 27, 2020, 9:47 AM IST

कानपुर:नोडल अधिकारी, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आलोक कुमार ने लाला लाजपत राय चिकित्सालय (हैलट) के सभागार में चिकित्सकों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज के कोविड सेंटर के मैटरनिटी और न्यूरो साइंस का निरीक्षण भी किया. नोडल अधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि जनपद में 300 बेड के डेडिकेटेड अस्पताल की सुविधा शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल में दवाओं एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता के साथ सभी आवश्यक उपकरण पूरी क्षमता के साथ क्रियाशील रखे जाएं.

प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आलोक कुमार ने डॉक्टरों संग की मीटिंग

जिले में तैनात किए गए नोडल अधिकारी
नोडल अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि जिन जनपदों में 100 से अधिक केस कोविड के आ रहे हैं, उन जनपदों में शासन ने नोडल पैनल की नियुक्त की है. इस पैनल में एक सचिव लेवल का अधिकारी, एक सीनियर डॉक्टर और एक चिकित्सा शिक्षा से जुड़े डॉक्टर भी शामिल है. वहीं जो कमेटी कानपुर आई है, उसमें पीजीआई लखनऊ के डॉ. तपस और डॉ. पांडेय शामिल हैं.

मौतों को रोकने का शासन की तरफ से पूरा प्रयास
आलोक कुमार ने कहा कि शासन कोविड से होने वाली मृत्यु पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसी के साथ जनपद में टेस्टिंग बढाई गयी है. साथ ही कोविड मरीजों की सुविधा के लिए बेड को भी बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वह दो दिन रुक कर कोविड मरीजों के देखभाल के लिए तैयारियां कर रहे साथ ही इसकी बारीकी से जानकारी लेंगे.

300 बेड के हॉस्पिटल की सुविधा जल्द
आलोक कुमार ने आगे बताया कि जनपद में 300 बेड के डेडिकेटेड अस्पताल की सुविधा भी शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल में दवाओं एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता के साथ सभी आवश्यक उपकरण पूरी क्षमता के साथ क्रियाशील रखे जाएं. साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि यदि कोई संसाधन व उपकरण अनुउपयुक्त हों, तो तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए संबंधित एजेंसी से ठीक कराये जाने की व्यवस्था की जाए.

मौके पर जिलाधिकारी आलोक तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर अतुल कुमार, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आर.बी. कमल, उप प्राचार्य डॉ. ऋचा गिरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल मिश्रा सहित अन्य डॉक्टर्स भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details