उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में कोरोना से मृत्य दर में आई कमी और इम्प्रूवमेंट की जरूरत: प्रमुख सचिव स्वास्थ्य

यूपी में कानपुर में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं यूपी के प्रमुख सचिव हेल्थ अलोक कुमार शुक्रवार को कानपुर में कोरोना से हो रही मौतों पर सफाई देते नजर आए.

कानपुर में कोरोना से मृत्य दर में आई कमी.
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अलोक कुमार.

By

Published : Sep 19, 2020, 1:40 AM IST

कानपुर:महानगर में कोरोना मरीजों की लगातार हो रही मौत से हड़कंप मचा है. प्रतिदिन पॉजटिव आने वाले केसों का औसत 400 से ऊपर हो रहा है. वहीं मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार को जिले में 11 कोरोना मरीजों की मौत हुई थी. वहीं यूपी के प्रमुख सचिव हेल्थ अलोक कुमार शुक्रवार को कानपुर में कोरोना से हो रही मौतों पर सफाई देते नजर आए.

प्रमुख सचिव हेल्थ अलोक कुमार का कहना है कि अगस्त की तुलना में सितंबर में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में कमी आई है. बता दें कि अगस्त में 238 कोरोना मरीजों की मौत हुई थी. वहीं जुलाई में 151 कोरोना संक्रमितों ने जान गंवाई थी. बात अगर सितंबर की करें तो इस महीने 17 सितंबर तक कोरोना से 129 मरीजों की मौत हो चुकी है. गुरुवार को ही इस वायरस से 14 मौतें हुई थीं. प्रमुख सचिव हेल्थ अलोक कुमार का कहना है कि स्थिति में सुधार हुआ है. इसमें और सुधार करने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details