उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

होमवर्क पूरा नहीं होने पर प्रिसिंपल ने डांटा तो छात्रा ने बिल्डिंग से लगाई छलांग - कानपुर की खबर

यूपी के कानपुर में प्रिसिंपल की डांट से आहत छात्रा ने स्कूल की बिल्डिंग से छलांग लगा दी. हालांकि पहली मंजिल से छलांग लगाने के कारण छात्रा को अधिक चोट नहीं आई है.

f
ff

By

Published : Dec 14, 2022, 9:26 PM IST

कानपुरःरेल बाजार थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में 10वीं की छात्रा ने बुधवार को बिल्डिंग की पहली मंजिल से छलांग लगा दी. हालांकि छात्रा को मामूली चोटें आई हैं. स्कूल प्रशासन के मुताबिक होमवर्क पूरा न होने पर शिक्षक की डांट से आहत होकर यह कदम उठाया है.

स्कूल प्रबंधन के अनुसार छात्रा का होमवर्क कम्पलीट नहीं था, जिसके चलते छात्रा को सजा के तौर पर क्लास के बाहर कर दिया गया था. इसकी वजह से छात्रा नाराज थी और प्रधानाचार्य के कक्ष में शिकायत करने पहुंच गई. प्रधानाचार्य ने भी छात्रा को डांटते हुए माता-पिता को बुलाने के लिए कहा. इसके बाद छात्रा ने प्रधनाचार्य के कमरे से बाहर आकर स्कूल की बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर से नीचे कूद गई.सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्कूल प्रशासन ने छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया है. हालांकि छात्रा को मामूली चोटें आई हैं.

वहीं, छात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि आए दिन उनको विद्यालय में प्रताड़ित किया जाता है. साथ ही जितनी भी स्कूल में लड़कियां पढ़ रही हैं, उनको भी टॉर्चर किया जाता है. छात्रा का कहना है कि स्कूल में पढ़ाई कम बाहर ज्यादा खड़ा किया जाता है. छात्रा की मां ने आरोप लगाते हुए कहा कि बेटी का क्लास टीचर स्कूल में पढ़ने वाली सभी छात्राओं पर भद्दे-भद्दे कमेंट करता है. वहीं, इंस्पेक्टर रेल बाजार ने बताया कि अगर कोई शिकायत पत्र आता है तो गहनता से जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-पीलीभीत में फिर हाथ से उखड़ गयी सड़क, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details