कानपुरः शहर के मदर टेरेसा हायर सेंकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल पर दबंगई का आरोप लगा है. यहां बुधवार को एक छात्रा के बैग में फोन मिलने पर प्रिंसिपल ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. पीड़ित छात्रा ने घर पहुंचकर मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. इस पर छात्रा के पिता शिकायत करने के लिए स्कूल के प्रिंसिपल के पास पहुंचे तो प्रिंसिपल ने बात करने से मना कर दिया और अपने गुर्गों से उनकी पिटाई करा दी. छात्रा के पिता का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने उन्हें बंधक बनाकर पीटा है.
छात्रा के पिता प्रवीण वर्मा ने बताया कि उनकी बेटी की पिछले 5 दिनों से तबीयत खराब चल रही थी. वहीं, आज उसको स्कूल भेजा तो उसको मोबाइल दे दिया था. कहा था कि अगर उसकी तबीयत स्कूल में बिगड़े तो वह मैसेज या फोन कर दे, लेकिन जब बेटी का मैसेज आया और उसके बाद फोन आया तो छात्रा के पिता प्रवीण वर्मा नहीं देख पाए. इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी को कॉल किया तो बेटी स्कूल के बाहर खड़ी हुई थी. पिता अपनी बेटी को लेकर घर चले गए.
घर पहुंचकर बेटी ने बताया कि प्रिंसिपल ने बैग में मोबाइल मिलने की वजह से उसकी पिटाई की है. इसके बाद फिर छात्रा के पिता प्रवीण प्रिंसिपल से बात करने के लिए स्कूल गए, आरोप है कि जहां प्रिंसिपल ने बात करने से मना कर दिया और अपने गुर्गे भेजकर उनको जमकर पिटवा दिया. इसके बाद प्रवीण हनुमंत विहार थाने पहुंचे और मदर टेरेसा स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत की.