उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रिंसिपल ने छात्रा को और स्कूल स्टाफ ने पिता को पीटा - कानपुर में छात्रा की पिटाई

कानपुर में प्रिंसिपल ने एक छात्रा की बेरहमी से पिटाई कर दी. इसके बाद मामले की शिकायत करने पहुंचे छात्रा के पिता की स्कूल के स्टाफ ने जमकर पिटाई कर दी.

etv bharat
छात्रा के पिता प्रवीण वर्मा

By

Published : Sep 7, 2022, 8:59 PM IST

कानपुरः शहर के मदर टेरेसा हायर सेंकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल पर दबंगई का आरोप लगा है. यहां बुधवार को एक छात्रा के बैग में फोन मिलने पर प्रिंसिपल ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. पीड़ित छात्रा ने घर पहुंचकर मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. इस पर छात्रा के पिता शिकायत करने के लिए स्कूल के प्रिंसिपल के पास पहुंचे तो प्रिंसिपल ने बात करने से मना कर दिया और अपने गुर्गों से उनकी पिटाई करा दी. छात्रा के पिता का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने उन्हें बंधक बनाकर पीटा है.

छात्रा के पिता प्रवीण वर्मा ने बताया कि उनकी बेटी की पिछले 5 दिनों से तबीयत खराब चल रही थी. वहीं, आज उसको स्कूल भेजा तो उसको मोबाइल दे दिया था. कहा था कि अगर उसकी तबीयत स्कूल में बिगड़े तो वह मैसेज या फोन कर दे, लेकिन जब बेटी का मैसेज आया और उसके बाद फोन आया तो छात्रा के पिता प्रवीण वर्मा नहीं देख पाए. इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी को कॉल किया तो बेटी स्कूल के बाहर खड़ी हुई थी. पिता अपनी बेटी को लेकर घर चले गए.

छात्रा के पिता प्रवीण वर्मा

घर पहुंचकर बेटी ने बताया कि प्रिंसिपल ने बैग में मोबाइल मिलने की वजह से उसकी पिटाई की है. इसके बाद फिर छात्रा के पिता प्रवीण प्रिंसिपल से बात करने के लिए स्कूल गए, आरोप है कि जहां प्रिंसिपल ने बात करने से मना कर दिया और अपने गुर्गे भेजकर उनको जमकर पिटवा दिया. इसके बाद प्रवीण हनुमंत विहार थाने पहुंचे और मदर टेरेसा स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत की.

पढ़ेंः शिक्षक दिवस पर कुशीनगर में स्कूल प्रबंधक की पिटाई से छात्र घायल

मौके पर पहुंची हनुमंत बिहार पुलिस भी व्हाट्सएप और फोन पर बात करते हुई नजर आई. पीड़ित पिता का आरोप है कि अभी तक पुलिस ने उचित कार्रवाई नहीं की है. साथ ही साथ मदर टेरेसा स्कूल के दबंग प्रिंसिपल ने सीसीटीवी फुटेज दिखाने से भी मना कर दिया. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह छात्रा के पिता प्रवीण वर्मा को स्कूल में पीटा गया है. वहीं, उनका यह भी आरोप है कि स्कूल से जबरन कोचिंग पढ़ने के लिए कहा जाता है. जबरन उनकी बेटी पर दबाव बनाया जाता है कि वह स्कूल के ही टीचरों से कोचिंग पढ़े.

पढ़ेंः शिक्षिका ने 5 वर्षीय छात्रा को 30 सेकेंड में मारे 10 थप्पड़, Video Viral

ABOUT THE AUTHOR

...view details