कानपुरःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने दौरे पर कानपुर पहुंच गए हैं. आईआईटी कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करने के बाद प्रधानमंत्री ने कानपुर मेट्रो का उद्घाटन किया. इसके बाद प्रधानमंत्री ने आईआईटी मेट्रो स्टेशन से मोती झील स्टेशन तक मेट्रो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ यात्रा की. इससे पहले आईआईटी मेट्रो स्टेशन पर लगाई गई प्रदर्शनी को भी पीएम मोदी ने देखा.
आईआईटी मेट्रो स्टेशन पर प्रधानमंत्री. इसे भी पढ़ें-IIT Kanpur Convocation : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे आईआईटी कानपुर, दीक्षांत समारोह में हुए शामिल
प्रधानमंत्री ने निराला नगर में होने वाली जनसभा को भी संबोधित किया. इसके अलावा कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया. प्रधानमंत्री इस दौरे के दौरान बुंदेलखंड क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने के लिए चुनावी मंत्र भी दिया.
पीएम मोदी कानपुर मेट्रो का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले कार्यकर्ताओं की और उनको सुनने वालों की भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए सैकड़ों कार्यकर्ता पैदल जनसभा की ओर बढ़ते हुए नजर आए. इस दौरान ईटीवी भारत ने लोगों से बातचीत की तो लोगों में उत्साह नजर आया.
गौरतलब है कि कानपुर मेट्रो परियोजना के पहले चरण के तहत 9 किलोमीटर लंबी लाइन बिछाई गई है. इसमें 9 मेट्रो स्टेशन बनाए गए हैं. इनमें आईआईटी कानपुर, सीएसजेएम यूनिवर्सिटी रावतपुर रेलवे स्टेशन कल्याणपुर रेलवे स्टेशन, गुरुदेव चौराहा, लाला लाजपत राय हॉस्पिटल, एसपीएम हॉस्पिटल, गीता नगर, मोती झील शामिल हैं. कानपुर में 2 साल से भी कम वक्त में मेट्रो ट्रायल रन शुरू हो गया है.
कानपुर मेट्रो की खासियत
. कानपुर में चलने वाली मेट्रो ट्रेन को मेक इन इंडिया के तहत गुजरात के सावली में तैयार किया गया है.
. ट्रेनों की क्षमता लगभग 974 यात्रियों की होगी.
. ट्रेनों की डिजाइन स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा और ऑपरेशन स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.
. रीजेनरेटिव ब्रेकिंग तकनीक से ऊर्जा संरक्षण करेगी कानपुर मेट्रो.
. वायु प्रदूषण को कम करने के लिए अत्याधुनिक सिस्टम से लैस होंगी कानपुर मेट्रो की ट्रेनें.
. ऊर्जा बचत के लिए कार्बन डाइऑक्साइड सेंसर आधारित एयर कंडीशनिंग सिस्टम से लैस होंगी कानपुर मेट्रो की ट्रे