कानपुरः पनकी मंदिर की गद्दी को लेकर महंतों में विवाद बढ़ता ही जा रहा है. मंदिर में आए दिन मारपीट की घटनाएं अब आम हो चुकीं हैं. शुक्रवार रात को मंदिर में एक बार फिर से मारपीट हुई. मंदिर के महंत सुरेशदास ने महंत कृष्णदास व बेटे पर हमलावरों को भेजकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है.
कानपुर के पनकी मंदिर के महंत से मारपीट
कानपुर के पनकी मंदिर में महंतों का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. गद्दी के विवाद को लेकर एक बार फिर मंदिर के भीतर मारपीट हुई. महंत सुरेश दास ने महंत कृष्ण दास व बेटे शिवम पर मारपीट का आरोप लगाया है.
पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत सुरेश दास के मुताबिक शुक्रवार देर शाम पूजा अर्चना करके वह भाई राजू शुक्ला के साथ मंदिर के पश्चिमी गेट से निकलकर जा रहे थे. आरोप है कि रास्ते में रमाकांत मिश्रा उनसे गाली-गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा. इसके बाद रमाकांत ने वहां मौजूद रोहित सिंह उर्फ सीताराम, रिशु मिश्रा, आनंद मिश्रा, सूरज चौहान व अन्य सात-आठ साथियों के साथ मिलकर सुरेश दास व राजू को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. पहले तमंचे की बट से हमला किया फिर लाठी-डंडों से पीटा. इसके बाद आरोपी धमकी देते हुए भाग निकले. महंत सुरेश दास का आरोप है कि ये हमलावर मंदिर के महंत कृष्ण दास और उनके बेटे शिवम ने भेजे थे. उन्होंने यह भी कहा कि पूरे मामले में पुलिस हीलाहवाली बरत रही है. मंदिर में मौजूद होने के बावजूद आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है.