कानपुर :इन दिनों शहर के उद्ममी बेहद उत्साहित हैं. हों भी क्यों ना. आखिर उनसे मिलने देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आ रहे हैं. आगामी चार जून को मर्चेंट चेंबर आफ उप्र के 90 साल पूरे हो जाएंगे. इस दौरान एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. उनके आने की स्वीकृति खुद मर्चेंट चेंबर ऑफ उप्र के पदाधिकारियों ने दी है. इसी के चलेत आयोजन को भव्य रूप देने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है.
मर्चेंट चेंबर ऑफ उप्र के सचिव महेंद्र मोदी ने बताया कि संस्था ने जब 25 साल पूरे किए थे, तब पूर्व पीएम पं.जवाहर लाल नेहरू यहां आए थे. इसी तरह 50 साल पूरे होने पर पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और 75 साल पूरे होने पर पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल आई थीं. अब जब 90 साल पूरे हो रहे हैं तो राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद यहां आएंगे. उन्होंने कहा कि मर्चेंट चेंबर का जो 90 सालों का सफर है. उसकी पूरी कहानी के लिए एक स्मारिका तैयार हो रही है. उसका विमोचन राष्ट्रपति द्वारा किया जाएगा. इस दौरान संस्था से सालों से जुड़े सभी उद्यमियों और सदस्यों को आमंत्रित किया जाएगा और सभी की राष्ट्रपति के साथ ग्रुप फोटो भी कराई जाएगी.