कानपुर: छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी में 30 नवंबर को होने वाले पूर्व छात्र सम्मेलन में राष्ट्रपति का जनपद आगमन है. राष्ट्रपति यहां चार घंटे 20 मिनट तक रहेंगे. वह यहां दोपहर 12:10 बजे आएंगे और 4:30 बजे नगर निगम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो जाएंगे.
सीएसजेएमयू में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियां शुरु. एक घंटे विश्राम के बाद नगर निगम के लिए होंगे रवानाराष्ट्रपति एक घंटे के कार्यक्रम के बाद विश्वविद्यालय में ही लंच और विश्राम करेंगे. इसके बाद नगर निगम के लिए रवाना होंगे. हालांकि, रजिस्ट्रार डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक राष्ट्रपति का फाइनल कार्यक्रम नहीं आया है. राष्ट्रपति भवन के निर्देशानुसार तैयारियां की जा रही हैं.
राष्ट्रपति के साथ मुख्यमंत्री सहित राज्यपाल भी करेंगी शिरकतराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी आएंगी. यूनिवर्सिटी से पहले राष्ट्रपति, भौंती स्थित पीएसआईटी में भी करीब डेढ़ घंटे रहेंगे. यूनिवर्सिटी प्रशासन के मुताबिक राष्ट्रपति पीएसआईटी से चलकर 12:10 बजे यूनिवर्सिटी में बने हैलीपैड पर उतरेंगे. उसके बाद 12:40 पर समारोह में शामिल होने के लिए ऑडिटोरियम पहुंचेंगे. जिलाधिकारी विजय विस्वास पंत ने आज यूनिवर्सिटी का जायजा लिया और महामहिम के आगमन की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए.
राष्ट्रपति के लिए देशी-विदेशी फूलों से सजेगा नगर निगमराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन के मद्देनजर नगर निगम मुख्यालय, सदन और पार्क को देशी - विदेशी फूलों से सजेगा. महामहिम के जनपद आगमन के लिए सजावट 29 नवंबर को शुरू होगी और 30 को सुबह तक पूरी हो जाएगी.