उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति का कानपुर दौरा: 25 जून को ट्रेन से आएंगे, तैयारियों में जुटे आलाधिकारी - राष्ट्रपति का पैतृक गांव

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दिल्ली से प्रेसीडेंशियल ट्रेन से 25 जून को कानपुर पहुंचेंगे. 26 जून को शहर के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करने के बाद वे 27 जून को हेलीकॉप्टर से अपने पैतृक गांव परौंख और पुखरायां कस्बा जाएंगे. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिले के अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं.

राष्ट्रपति के आगमन के पहले तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे जिले के आला अधिकारी
राष्ट्रपति के आगमन के पहले तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे जिले के आला अधिकारी

By

Published : Jun 22, 2021, 3:02 PM IST

कानपुर :25 जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय दौरे पर कानपुर और कानपुर देहात आ रहे हैं. वह ट्रेन से कानपुर पहुंचेंगे. इसको लेकर रेलवे स्टेशन पर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार को जिले के समस्त पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पद संभालने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव परौंख आ रहे हैं. राष्ट्रपति दिल्ली से प्रेसीडेंशियल ट्रेन से 25 जून को कानपुर पहुंचेंगे. वह 26 जून को शहर के जनप्रतिनिधियों, उद्यमियों, चिकित्सकों, समाजसेवियों और पुराने परिचित लोगों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद 27 जून को हेलीकॉप्टर से अपने पैतृक गांव परौंख और पुखरायां कस्बा जाएंगे.

जानकारी के मुताबिक कानपुर में 25 जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का तीन दिवसीय दौरा प्रस्तावित है. इसको लेकर जिला प्रशासन व्यवस्थाओं में लगा हुआ है. सुरक्षा के मद्देनजर भी लगातार आला अधिकारी व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद स्पेशल ट्रेन से कानपुर सेंट्रल पहुंचेंगे. इसलिए कानपुर सेंट्रल स्टेशन की व्यवस्थाओं को देखने के लिए मंगलवार को मंडल आयुक्त व कानपुर पुलिस आयुक्त ने कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही रेलवे के आला अधिकारियोंं से मौके पर सुरक्षा के इंतजामों को परखा और तैयारियों को लेकर बातचीत की.

आरपीएफ और जीआरपी के साथ-साथ अन्य फोर्स बल भी यहां सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं. इन्हीं सुरक्षा इंतजामों को देखने के लिए पुलिस आयुक्त और मंडलायुक्त ने सुरक्षा प्वाइंटों का निरीक्षण किया. महामहिम राष्ट्रपति के कानपुर आगमन पर सुरक्षा और व्यवस्था की परख करने में कानपुर जोन के एडीजी भानु भास्कर, मंण्डलायुक्त डॉक्टर राजशेखर, पुलिस कमिश्नर असीम अरूण, जिलाधिकारी डाक्टर आलोक तिवारी, एडीएम सिटी, पुलिस उपायुक्त, रेलवे के अधिकारी के साथ-साथ खुफिया विभाग के अफसर भी मौजूद रहे.

इसे भी पढे़ं-'शूटर दादी' चंद्रो तोमर के नाम पर रखा जाएगा नोएडा में शूटिंग रेंज का नाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details