कानपुर: गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भतीजे राजीव कुमार कोविंद बिल्हौर के मकनपुर स्थित हजरत सैय्यद बदिउद्दीन जिंदाशाह मदारी बाबा की दरगाह पर पहुंचे. दरगाह पहुंचकर उन्होंने माथा टेका. उन्होंने देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. राजीव कुमार कोविंद ने मजार पर चादरपोशी कर देश के लिए अमन चैन की दुआ की.
कानपुर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भतीजे, दरगाह पर टेका माथा - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भतीजे पहुंचे कानपुर
कानपुर पहुंचे रामनाथ कोविंद के भतीजे राजीव कुमार कोविंद ने बिल्हौर के मकनपुर स्थित हजरत सैय्यद बदिउद्दीन जिंदाशाह मदारी बाबा की दरगाह पर माथा टेका और देश के लिए अमन चैन की दुआ की.
![कानपुर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भतीजे, दरगाह पर टेका माथा रामनाथ कोविंद के भतीजे ने दरगाह पर टेका माथा.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14291736-727-14291736-1643217749845.jpg)
रामनाथ कोविंद के भतीजे ने दरगाह पर टेका माथा.
इस मौके पर ग्राम प्रधान मजाहिर हुसैन ने मकनपुर इतिहास की जानकारी से सम्बंधित एक किताब भेंट की. उन्होंने राजीव कुमार कोविंद के माध्यम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को मकनपुर आने का न्योता दिया.