उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले- जीवन में सकारात्मक सोच रखें और हताश नहीं हों, अपनी चुनावी हार का दिया उदाहरण - राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द शाम को कानपुर के सर्किट हाउस पहुंचे और विशिष्टजनों से मुलाकात की. इस मौके पर राष्ट्रपति ने कहा कि जीवन में सकारात्मक सोच रखनी चाहिए, हताश नहीं होना चाहिए.

राष्ट्रपति
राष्ट्रपति

By

Published : Jun 4, 2022, 8:13 AM IST

Updated : Jun 4, 2022, 8:20 AM IST

कानपुर:राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द शाम साढ़े पांच बजे सर्किट हाउस पहुंचे और ठीक साढ़े छह बजे से उन्होंने उन सभी विशिष्टजनों से मुलाकात की, जिन्हें सर्किट हाउस में आमंत्रित किया गया था. राष्ट्रपति ने शहर के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. अवध दुबे, भाजपा नेता निखिल आर्य समेत अन्य लोगों से भेंट की. राष्ट्रपति ने कहा कि जीवन में सकारात्मक सोच रखनी चाहिए, हताश नहीं होना चाहिए. उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि वह खुद चुनाव हार चुके हैं, लेकिन कभी हिम्मत नहीं हारी.

वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. अवध दुबे ने राष्ट्रपति से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति होने के बावजूद वह बेहद सरलता से मिले. परिवार के सभी सदस्यों, पत्नी शोभा, बेटे गौरव का हालचाल जाना. कई मामलों पर विस्तार से चर्चा की.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के कानपुर दौरे की जानकारी देते संवाददाता.

इसी तरह राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द से मिलने के लिए पुखरायां के भाजपा मंडल महामंत्री निखिल आर्य सर्किट हाउस पहुंचे. उनके साथ पिता पिता रविशंकर आर्य, बड़े पापा दयाशंकर आर्य व भाई अर्पित आर्य भी थे. इसके अलावा समाजसेवी नीतू कटियार, टीकाराम पटेल समेत कई अन्य जनों ने राष्ट्रपति से अपने विचार साझा किए.

राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे निखिल आर्य, रवि शंकर आर्य व डॉक्टर दयाशंकर आर्य .


पत्नी पहुंची अपने आवास: राष्ट्रपति की पत्नी सविता कोविंद शाम को ही सर्किट हाउस से निकलकर दयानंद विहार स्थित अपने आवास पहुंची. यहां उन्होंने घर में हुए रेनोवेशन संबंधी काम को देखा. जैसे ही राष्ट्रपति की पत्नी दयानंद विहार पहुंची तो पूरे मोहल्ले के लोग घरों से बाहर आ गए और हाथ जोड़कर उनका अभिवादन करने लगे. उनसे मिलने पहुंचे गुड्डू सोनकर, आनंद वर्मा, पुष्पा गौर व श्यामबाबू कोविन्द से उनका हालचाल जाना.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 4, 2022, 8:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details