उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में 24 फरवरी को आ सकते हैं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रशासन को प्रोटोकॉल का इंतज़ार

डीएवी कॉलेज के कॉलेज के 100 साल पूरे होने पर राष्ट्रपति को निमंत्रण दिया गया है. हालांकि इस बारे में राष्ट्रपति भवन से अभी प्रोटोकॉल आने का इंतजार किया जा रहा है. राष्ट्रपति कॉलेज के एक कार्यक्रम के अलावा दो अन्य कार्यक्रमों में भी जाएंगे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

By

Published : Feb 7, 2019, 7:20 PM IST

कानपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने गृह जनपद कानपुर आने वाले हैं. वे यहां पर कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. हालांकि इस बारे में राष्ट्रपति भवन से अभी प्रोटोकॉल आने का इंतजार किया जा रहा है. राष्ट्रपति कॉलेज के एक कार्यक्रम के अलावा दो अन्य कार्यक्रमों में भी जाएंगे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का 24 फरवरी को शहर में आना लगभग तय हो गया है. हालांकि राष्ट्रपति भवन से उनके दौरे का प्रोटोकॉल जारी होना अभी बाकी है. राष्ट्रपति शहर के डीएवी कॉलेज में चल रहे शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके अलावा वह दो अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करने की बात बताई जा रही है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को डीएवी कॉलेज में सम्मानित किया जाना है. वहीं, एक सम्मान कार्यक्रम नगर निगम भी कर रहा है. इसके लिए नगर निगम में तैयारियां पहले से चल रही हैं. इसके अलावा वह बीएनएसडी इंटर कॉलेज की केमिस्ट्री लैब का भी उद्घाटन करेंगे. यह आयोजन बीएनएसडी बेनाझाबर में होगा. डीएवी कॉलेज प्रबंध समिति ने बताया है कि कॉलेज के 100 साल पूरे होने पर राष्ट्रपति को निमंत्रण दिया गया है, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details