उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी के लकी मैदान पर प्रियंका को लाने की तैयारी...पढ़िए पूरी खबर

कानपुर में एक मैदान ऐसा है जहां बीजेपी की जब भी रैली हुई पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला. यहां अभी तक पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह रैली कर चुके हैं. ऐसे में अब कांग्रेस ने भी इस जमीन का इस्तेमाल करने के लिए कमर कस ली है. इस मैदान पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लाने की तैयारी है. पढ़िए पूरी खबर...

बीजेपी के लकी मैदान पर प्रियंका को लाने की तैयारी
बीजेपी के लकी मैदान पर प्रियंका को लाने की तैयारी

By

Published : Dec 2, 2021, 7:19 PM IST

कानपुर:आगामी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के लिए कांग्रेस अब पीएम नरेद्र मोदी (PM Narendra Modi) के लकी मैदान निराला नगर रेलवे ग्रांउड का इस्तेमाल करने जा रही है. इस मैदान का इतिहास रहा है जब-जब पीएम मोदी ने यहां रैली की है, पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला है. इस वजह से बीजेपी इसे अपना लकी मैदान मानती है. ऐसे में कांग्रेस की नजर भी अब इसी मैदान पर लग गई है. यहां पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की रैली करवाने की तैयारी हो रही है.

दरअसल, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी शहर में प्रियंका गांधी की रैली के लिए यह मैदान देखने पहुंचे थे. कांग्रेस के दक्षिण जिलाध्यक्ष शैलेंद्र दीक्षित और पूर्व विधायक अजय कपूर के साथ उन्होंने निराला नगर रेलवे ग्रांउड का जायजा लिया. उन्होंने इस मैदान पर रैली के लिए हरी झंडी दे दी. इसके बाद सक्रिय हुए कांग्रेस के नेताओं ने भी दिसंबर में रैली के आयोजन के लिए आवेदन कर दिया.

कांग्रेस के दक्षिण जिलाध्यक्ष शैलेंद्र दीक्षित यह बोले.

कांग्रेस के दक्षिण जिलाध्यक्ष शैलेंद्र दीक्षित ने दावा किया कि यह रैली ऐतिहासिक होगी. कानपुर और कानपुर देहात के अलावा आसपास के जिलों से भारी भीड़ उमड़ेगी. कानपुर में अभी तक प्रियंका गांधी ने सिर्फ रोड शो ही किया है. अगर बड़ी रैली की बात की जाए तो यह कानपुर में उनकी पहली बड़ी रैली होगी.

इस रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रियंकाजी की रैली में अपार जनसमूह उमड़ेगा. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद ही प्रियंकाजी की रैली के लिए तिथि फाइनल की जाएगी.

बीजेपी के लिए इस वजह से लकी है यह मैदान

  • 2016में पीएम मोदी विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए इसी मैदान पर गरजे थे. उनकी उस रैली में भी बीजेपी को भारी जनसमर्थन मिला था. इसका परिणाम यह हुआ था कि 2017 में प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी थी.
  • 2019 के लोकसभा चुनाव में भी पीएम मोदी ने इसी ग्राउंड का इस्तेमाल प्रचार के लिए किया था. उनकी उस रैली में भी भारी भीड़ उमड़ी थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी की केंद्र में फिर से सरकार बनी थी.
  • 2019 के लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए गृह मंत्री अमित शाह भी इसी मैदान पर रैली कर चुके हैं. उनकी रैली का परिणाम भी बीजेपी बेहतर मानती है.

ये भी पढ़ेंः ससुराल से प्रियंका गांधी की हुंकार: 5 साल से अखिलेश कहां थे, चुनाव के समय पार्टी हो रही जीवित

इस वजह से भी महत्वपूर्ण है मैदान

दरअसल, यह मैदान शहर के हाईवे से सटा हुआ है. इस हाईवे की कनेक्टिवटी घाटमपुर, हमीरपुर, बांदा, जालौन, उरई, झांसी समेत बुंदेलखंड के सभी जिलों से है. आवागमन की दृष्टि से यह मैदान बाहरी जिलों की जनता के लिए बेहद मुफीद है, इस वजह से बीजेपी के रैली में हर बार इस मैदान को ही चुना जाता है. इसी रणनीति को कांग्रेस भी प्रियंका की रैली में इस्तेमाल करना चाहती है. यह मैदान रेलवे के आधीन है. रैली के लिए रेलवे से भी अनुमति लेनी पड़ती है.

कभी फूलबाग में होती थीं ऐतिहासिक रैलियां...

कानपुर का फूलबाग का मैदान कभी ऐतहासिक रैलियों का गवाह रहा है. यहां पूर्व पीएम इंदिरा गांधी से लेकर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी तक की रैली हो चुकी है. इसके अलावा पूर्व सीएम मुलाय़म सिंह यादव को भी यह मैदान काफी भाता था. सुंदरीकरण के लिहाज से इस मैदान पर रैलियां होना बंद हुई तो निराला नगर के मैदान को इस्तेमाल किया जाने लगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details