कानपुर :योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दोबारा बतौर मुख्यमंत्री शपथ लेने जा रहे हैं. इसके साथ ही प्रदेश हत्यारों और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर एक बार फिर बाबा की 'ठोंको नीति' तेजी से लागू होने वाली है. कार्रवाईयों का दौर शुरू होने वाला है. बुलडोजर तो चलना भी शुरू हो गया है. वहीं अब 'बुलेट' भी चलने की तैयारी में है. इसी क्रम में कानपुर में यूपी एसटीएफ की टीम एक बार फिर घेराबंदी करने लगी है. विकास दुबे एनकाउंटर के बाद अब एक बार फिर 'टायसन गैंग' के सफाए की तैयारी है.
सूत्रों की मानें तो एसटीएफ ने इस गैंग का रिकार्ड खंगालना शुरू कर दिया है और गैंग के सदस्यों की गतिविधि पर नजर भी रखी जा रही है. गौरतलब है कि जरायम की दुनिया में करीब 22 साल पहले जिस टायसन ने कदम रखा था, अब अपराध की दुनिया में उसका सिक्का चल रहा है. शहर से डी-2 गैंग व आइएस-273 गैंग के निष्क्रिय होने के बाद अब सारी आपराधिक गतिविधियों का संचालन टायसन गैंग ही कर रहा है. हालांकि इस गैंग के सफाये को लेकर अब स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सभी सदस्यों के आपराधिक इतिहास और इनकी कुंडली तैयार करनी शुरू कर दी है. एसटीएफ आला अधिकारियों का कहना है कि अप्रैल के पहले हफ्ते में इस गैंग के कई सदस्यों पर 'कड़ी कार्रवाई' की जानी है.