उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में एसटीएफ की बड़े एनकाउंटर की तैयारी, टायसन गैंग और इसके गुर्गे निशाने पर - टायसन गैंग के गुर्गे निशाने पर

कानपुर में यूपी एसटीएफ की टीम एक बार फिर घेराबंदी करने लगी है. विकास दुबे एनकाउंटर के बाद अब एक बार फिर 'टायसन गैंग' के सफाए की तैयारी है. सूत्रों की मानें तो एसटीएफ ने इस गैंग का रिकार्ड खंगालना शुरू कर दिया है और गैंग के सदस्यों की गतिविधि पर नजर भी रखी जा रही है.

etv bharat
कानपुर में एसटीएफ की बड़े इनकाउंटर की तैयारी, टायसन गैंग के गुर्गे निशाने पर

By

Published : Mar 25, 2022, 4:17 PM IST

Updated : Mar 25, 2022, 6:08 PM IST

कानपुर :योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दोबारा बतौर मुख्यमंत्री शपथ लेने जा रहे हैं. इसके साथ ही प्रदेश हत्यारों और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर एक बार फिर बाबा की 'ठोंको नीति' तेजी से लागू होने वाली है. कार्रवाईयों का दौर शुरू होने वाला है. बुलडोजर तो चलना भी शुरू हो गया है. वहीं अब 'बुलेट' भी चलने की तैयारी में है. इसी क्रम में कानपुर में यूपी एसटीएफ की टीम एक बार फिर घेराबंदी करने लगी है. विकास दुबे एनकाउंटर के बाद अब एक बार फिर 'टायसन गैंग' के सफाए की तैयारी है.

सूत्रों की मानें तो एसटीएफ ने इस गैंग का रिकार्ड खंगालना शुरू कर दिया है और गैंग के सदस्यों की गतिविधि पर नजर भी रखी जा रही है. गौरतलब है कि जरायम की दुनिया में करीब 22 साल पहले जिस टायसन ने कदम रखा था, अब अपराध की दुनिया में उसका सिक्का चल रहा है. शहर से डी-2 गैंग व आइएस-273 गैंग के निष्क्रिय होने के बाद अब सारी आपराधिक गतिविधियों का संचालन टायसन गैंग ही कर रहा है. हालांकि इस गैंग के सफाये को लेकर अब स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सभी सदस्यों के आपराधिक इतिहास और इनकी कुंडली तैयार करनी शुरू कर दी है. एसटीएफ आला अधिकारियों का कहना है कि अप्रैल के पहले हफ्ते में इस गैंग के कई सदस्यों पर 'कड़ी कार्रवाई' की जानी है.

यह भी पढ़ें :योगी आदित्यनाथ के दोबारा CM बनने को लेकर पैतृक गांव में जश्न, सफलता से गौरवान्वित हो रहे गुरुजन

कुलीबाजार के पास ठिकाना, रंगदारी से लेकर हत्या तक में शामिल रहा है नाम:एसटीएफ के वरिष्ठ अफसरों की जुबां पर जिस टायसन का नाम जोरों पर हैं, अफसरों के मुताबिक शहर में उसका ठिकाना कुली बाजार के आसपास है. शहर के तमाम अपराधियों का यह क्षेत्र गढ़ रहा है. वहीं, आला अफसरों ने यह भी बताया कि टायसन को अभी कुछ दिनों पहले एक सपा नेता की हत्या के मामले में गैंगस्टर कोर्ट से जमानत मिली है. बताते हैं कि वह और उसके गैंग के अन्य सदस्य रंगदारी, लूट से लेकर हत्या के तमाम मामलों में संलिप्त रहे हैं.

आधुनिक हथियारों व तकनीकों का करते हैं इस्तेमाल: एसटीएफ प्रभारी ने बताया कि टायसन गैंग के सदस्य इतने शातिर हैं कि वह अपराध के दौरान आधुनिक हथियारों व तकनीकों का इस्तेमाल करते हैं. इससे पुलिस उन्हें जल्द नहीं पकड़ पाती. हालांकि, अब सभी सदस्यों को रडार पर ले लिया गया है. आपराधिक मामलों पर एसटीएफ की टीम गंभीरता से काम कर रही है. जल्द गैंग के सदस्यों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 25, 2022, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details