कानपुर:गणेश उत्सव को लेकर जिले के साकेत नगर दीप तिराहे पर बाजार सजने लगा है. पिछले साल की अपेक्षा मूर्तियों की कीमत में इस साल कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई है. मूर्तिकार मूर्तियों की कीमत में अपेक्षा के मुताबिक बढ़ोतरी न होने से नाखुश हैं. मूर्तिकारों का कहना है कि कोरोना महामारी की वजह से इस साल समस्या ही समस्या है. इस साल गणेश उत्सव पर बड़ी मूर्तियां नहीं बनाई गई हैं और न ही मूर्तियों की कीमत में खासी बढ़ोतरी हुई है.
कानपुर: आने वाले हैं गजानंद महाराज, मूर्तियों से सजने लगा बाजार - गणेश उत्सव 2020
उत्तर प्रदेश के कानपुर में गणेश उत्सव को लेकर लोगों में उत्साह है. गणेश उत्सव को लेकर बाजार सज गए हैं. इस वर्ष मूर्तिकार गणपति की छोटी प्रतिमाएं बना रहे हैं.
जिले में गणेश मूर्ति का बहुत बड़े पैमाने पर कार्य होता है. शहर में अलग-अलग पंडाल लगते हैं. जिले में औरैया, उन्नाव, कानपुर देहात, फतेहपुर, कन्नौज, फर्रुखाबाद सहित कई शहर से लोग यहां मूर्तियां खरीदने के लिए आते हैं. कोरोना महामारी की वजह से धार्मिक कार्यों पर भीड़ एकत्रित करने की मनाही है. इस वजह से मूर्तिकारों ने इस बार बड़ी मूर्तियां नहीं बनाई हैं. मूर्तिकार इस बार गणपति की छोटी मूर्ति बना रहे हैं.
मूर्तिकारों का कहना है कि इस वर्ष विगत वर्षों की अपेक्षा मूर्तियों के कम ऑर्डर मिले हैं. छोटी प्रतिमाओं की बिक्री ज्यादा हो रही है. वहीं मूर्तिकारों का कहना है कि छोटे से लेकर 3 फीट तक ऊंची प्रतिमा तैयार की गई है. जबकि पिछले वर्ष 7 फीट तक की मूर्तियों का ऑर्डर मिला था. इस बार गजानन की मूर्तियों को एक ही रंग से रंगा गया है.