कानपुर: शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल-एलएलआर अस्पताल में रोजाना हजारों की संख्या में मरीज अपना इलाज कराने आते हैं. इसमें कानपुर के अलावा कई अन्य जिलों के मरीजों का भी इलाज किया जाता है. इसके चलते तमाम मरीजों को अनेक दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है. हालांकि, अब मरीजों को फौरन इलाज मिल सके, इसके लिए शहर में अंग्रेजों के समय से बनकर तैयार मैकराबर्ट अस्पताल को सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल बनाने की तैयारी है.
दरअसल, सालों पहले मैकराबर्ट अस्पताल का संचालन ट्रस्ट द्वारा किया जाता था. हालांकि तमाम कारणों के चलते ट्रस्ट भंग हो गया. पदाधिकारियों ने इसे सरकार को हैंडअवोर कर दिया. हाईकोर्ट के फैसले के बाद सरकार ने अब इसे सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल बनाने की दिशा में कवायद शुरू कर दी है. अस्पताल के शुरू होने से शहर के सिटी साइड एरिया में रहने वाले करीब 20 लाख लोगों को राहत मिल जाएगी.