कानपुर:होली का माहौल बनने लगा है. हर कोई रंगों में सराबोर होने को आतुर है. इस पर्व को शहर के लाखों लोग पूरे उल्लास और उमंग के साथ मना सकें, इसके लिए कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों ने सारी तैयारियां कर ली हैं. खुद पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड का कहना है, कि पुलिस आपके साथ है. पूरे हर्षोल्लास के साथ होली का पर्व मनाएं.
सोमवार को ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि शहर में 130 होलिका दहन और आयोजन के ऐसे स्थान चिन्हित किए, जो संवेदनशील और अतिसंवेदनशील हैं. इन सभी स्थानों पर स्टैटिक फोर्स मौजूद रहेगी. पीआरवी के रूट्स बदले गए हैं. शहर में पीस कमेटी और अन्य आयोजन समिति के सदस्यों संग वार्ताएं हो चुकी हैं. सभी ने आश्वस्त किया है, कि होली और शब-ए-बरात का पर्व पूरी तरह से सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाया जाएगा. लगातार पुलिस के आला अफसरों से लेकर थाना प्रभारी तक अपने-अपने क्षेत्रों में शाम से लेकर देर रात तक फ्लैग मार्च और रूट मार्च कर रहे हैं. लोगों से संवाद में बता रहे हैं कि खुशहाल वातावरण में होली मनाएं.