कानपुर :कानपुर नगर में वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां जारी है. शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन के लिए 100 सेंटर बनाने में अधिकारी जुटे हैं. देर रात तक 73 सेंटर की सूची फाइनल कर दी थी. बचे हुए 27 सेंटर की सूची सोमवार को फाइनल की जाएगी. इसमें शहर के प्रमुख सरकारी हॉस्पिटल के साथ कई प्राइवेट हॉस्पिटल को भी शामिल किया गया है, जिसके चलते वैक्सीनेशन में कोई दिक्कत न आए. वहीं इसमें शहर के सामुदायिक केंद्र से लेकर बीमा के हॉस्पिटल तक शामिल हैं.
शहर के इन सरकारी हॉस्पिटल में होगा वैक्सीनेशन
सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि कानपुर नगर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल में 10, उर्सला अस्पताल में 4, डफरिन अस्पताल में 2, कांशीराम चिकित्सालय एवं ट्रॉमा सेंटर में 2, बिरहाना रोड स्थित केपीएम हॉस्पिटल में 1 सेंटर बनाया गया है. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरसौल, बिधनू, कल्याणपुर, बिल्हौर, शिवराजपुर, चौबेपुर, ककवन, घातमपुर, भीतरगांव एवं पतारा में एक-एक सेंटर बनाया जाएगा.
इन निजी अस्पतालों में भी होगा वैक्सीनेशन