कानपुरःजिले की घाटमपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियां प्रशासन की तरफ से पूरी कर ली गई हैं. विधानसभा क्षेत्र में सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सर्किल बनाए गए हैं, जिससे मतदाता कोरोना गाइडलाइंस के पालन के साथ अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे.
कानपुरः घाटमपुर उपचुनाव की तैयारियां पूरी, आज होगा मतदान
कानपुर जिले की घाटमपुर विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को वोटिंग होनी है, जिसको लेकर सभी बूथों पर तैयारी पूरी कर ली गई है. वहीं इस बार बूथ पर मतदाताओं को रिझाने के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है.
उपचुनाव को लेकर पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम मशीनें पहुंच गई हैं. मतदान केंद्रों के बाहर दोनों साइड बैरिकेटिंग कर दी गई है, जिसमें महिला और पुरुष अलग-अलग लाइनों में लगकर अपने मत का प्रयोग करेंगे. कड़ी सुरक्षा के साथ मतदान सकुशल सम्पन्न कराने के लिये प्रशासन की टीमें मुस्तैद होकर निगरानी रख रही हैं.
बता दें कि मंगलवार सुबह मतदान होना है, जिसके लिए कोविड 19 गाइडलाइंस का पूरी तरीके से ध्यान रखा गया है. सभी पोलिंग बूथों पर बैरिकेटिंग की व्यवस्था करने के साथ ही जगह- जगह दो गज की दूरी पर गोले भी बनवाए हैं, ताकि वोट डालने आई जनता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर अपना वोट दे सके. वहीं अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस उप चुनाव में जनता किसे कुर्सी पर पहुंचाती है.