कानपुर: देश भर में कोरोना के केस बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. रोजाना लाखों मामले सामने आ रहे हैं. कानपुर महानगर में लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए कानपुर के जागेश्वर अस्पताल में लोगों ने दीपक जलाकर महामारी को खत्म करने के लिए और कोरोना से मृत आत्माओं की शांति के लिए दुआ मांगी.
भगवान से की प्रार्थना
कोरोना वायरस से लोगों के अंदर दहशत का माहौल है. रोजाना हजारों लोग संक्रमण से मर रहे हैं. कानपुर महानगर में भी रोज हजारों मामले सामने आ रहे हैं. देश भर में दुआओं और प्रार्थनाओं का दौर जारी है. लोग इस महामारी के खात्मे को लेकर भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं. इसी क्रम में कानपुर के गोविंद नगर स्थित जागेश्वर अस्पताल में दीपक जलाकर प्रार्थना की गई. पार्षद नवीन पंडित और सहयोगियों ने पीपल के पेड़ के नीचे हजारों दीपक जलाकर दुआएं मांगी. इसके साथ ही भगवान से कोरोना महामारी को खत्म करने और अब तक कोरोना से मृत आत्माओं की शांति के लिए दीपक जलाकर श्रद्धाजलि अर्पित की.
इसे भी पढ़ें-24 घंटे में 1192 नए मरीज आए सामने, 20 की हुई मौत