कानपुर: प्रयागराज के सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से देहरादून के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन का संचालन अब 1 फरवरी से होने लगेगा। यह ट्रेन सप्ताह में 3 दिन कानपुर सेंट्रल होकर चलेगी. ट्रेन संख्या 04113 सूबेदार गंज से रात 9 बजे हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी. यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रात 11:15 बजे आएगी. वहीं दूसरे दिन दोपहर 1:15 बजे यह देहरादून पहुंचेगी.
वापसी में ट्रेन संख्या 04114 देहरादून से 4 फरवरी से हर सोमवार, गुरुवार और शनिवार को दोपहर 1:25 बजे चलेगी. इस स्पेशल ट्रेन में छह स्लीपर कोच होंगे, जबकि तीन एसी थ्री के कोच, एक एसी फर्स्ट और तीन जनरल श्रेणी के कोच होंगे.