कानपुर: शहर में हुए बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर जहां प्रमोद द्विवेदी को जीत मिली तो वहीं महामंत्री पद के लिए सभी की पहली पसंद आदित्य कुमार सिंह बन गए. दोनों ही प्रत्याशियों ने अपने-अपने पदों पर अच्छे वोटों से जीत हासिल की. बुधवार देर रात अध्यक्ष और महामंत्री पद के परिणाम जारी हो गए, जबकि अन्य पदों पर मतगणना गुरुवार को जारी रहेगी.
अध्यक्ष पद पर प्रमोद द्विवेदी ने नसीरुद्दीन को 1276 और आदित्य सिंह ने रामजी दुबे को 736 वोटों से हराया. अध्यक्ष को तो पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच जहां घर पहुंचा दिया था, वहीं जब पुलिस महामंत्री आदित्य सिंह को लेकर डीएवी कालेज परिसर से बाहर निकलने लगी तो पुलिस व अधिवक्ताओं के बीच नोंकझोंक हो गई.
दरअसल, महामंत्री पद पर जीत के बाद युवा अधिवक्ता उत्साहित होकर कालेज परिसर में जाना चाह रहे थे, जिस पर पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों ने रोक लगा दी थी. बुधवार सुबह 10 बजे से ही सीसी टीवी कैमरों व भारी पुलिस बल के बीच मतों की गणना शुरू करा दी गई थी. हालांकि, वोटर पर्ची को गिनने में काफी समय लग गया. अध्यक्ष पद पर प्रमोद द्विवेदी लगातार बढ़त बनाए हुए थे, जबकि महामंत्री पद पर आदित्य सिंह को रामजी दुबे ने कुछ देर के लिए टक्कर दी. मगर, अंतत: आदित्य सिंह विजयी घोषित हुए.
पहली बार 80 प्रतिशत से अधिक अधिवक्ताओं ने किया था मतदान
कानपुर की कचहरी में सालों बाद ऐसा पहली बार हुआ, जब बार एसोसिएशन के चुनाव में 80 प्रतिशत से अधिक अधिवक्ताओं ने मतदान किया था. बहुत अधिक मत पड़ जाने से सभी प्रत्याशी बहुत अधिक कन्फ्यूज थे. वरिष्ठ पदाधिकारियों का कहना था, कि इस सत्र का चुनाव सबसे रोचक रहा.