उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में चल पड़े कुम्हारों के चाक, दिवाली पर रहेगी यहां के मिट्टी के दीयों की धाक - potters are getting orders for clay lamps in kanpur

यूपी के कानपुर में कुम्हारों को दीवाली के लिए मिट्टी के दीयों के ऑर्डर पहले से ही मिल रहे हैं. भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर लोग इस दीवाली चीनी वस्तुओं को खरीदने से बचते नजर आ रहे हैं. ऐसे में इस दीवाली कुम्हारों के घर में भी उजाला होना तय है.

कुम्हारों को इस दिवाली अच्छे मुनाफे की उम्मीद.
कुम्हारों को इस दिवाली अच्छे मुनाफे की उम्मीद.

By

Published : Oct 20, 2020, 7:41 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 8:01 PM IST

कानपुर:कोरोना आने के साथ से ही पूरे देश की रफ्तार थम गई. अब धीरे-धीरे अनलॉक के साथ सारी व्यवस्थाएं वापस पटरी पर लौट रही हैं. चीन से फैले इस वायरस से लोग खौफ में हैं. वहीं भारत-चीन सीमा पर बने तनाव को लेकर भारत सरकार ने चीन के कई ऐप को भारत में पूरी तरह से बैन कर दिया. ऐसे में कुम्हारों को उम्मीद है कि इस दीवाली उनके घरों में अंधेरा नहीं रहेगा.

लोगों का कहना है कि भारत-चीन सीमा विवाद के चलते लोग भी चीनी वस्तुओं को खरीदने से बच रहे हैं. ऐसे में चीनी झालर की मांग कम हो रही है, वहीं लोग मिट्टी के बने दीयों को तरजीह दे रहे हैं. मिट्टी के कारीगरों का कहना है कि इस बार दीयों की मांग दोगुनी हो गई है. वहीं सरकार द्वारा दी गई इलेक्ट्रिक चाक ने कुम्हारों की रफ्तार को बढ़ाने का काम किया है. इससे कुम्हार कम मेहनत और समय में ज्यादा काम कर पा रहे हैं.

देखें वीडियो.
दीयों की दोगुनी होगी मांग
कुम्हार मोहन ने बताया कि इस बार कोरोना काल के बाद शुरुआत में तो काम में कमीं आई थी, लेकिन जब सरकार ने चीनी ऐप्स को बैन किया है. उसके बाद से लोग चीनी वस्तुओं की खरीदारी से बचते नजर आ रहे हैं. इससे मिट्टी के दीयों की मांग दोगुनी हो गई है. पिछले साल काफी दीये बच जाते थे, लेकिन इस बार लोग मिट्टी के दीयों के लिए पहले से ही ऑर्डर दे रहे हैं.
कुम्हारों को मिल रहे ऑर्डर मिट्टी के दीयों के ऑर्डर.
इलेक्ट्रिक चाक से आई काम में रफ्तार
मोहन ने बताया कि सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक चाक मिलने से काम में रफ्तार आ गई है. पहले पत्थर के चाक पर काम करने पर मेहनत अधिक लगती थी और माल कम तैयार होता था. वहीं अब इलेक्ट्रिक चाक में कम मेहनत में अधिक माल तैयार होता है और बचत भी अधिक है.
कुम्हारों को इस दिवाली अच्छे मुनाफे की उम्मीद.
पिछली बार सोचा था बंद कर देंगे काम
काकादेव स्थित बस्ती के कुम्हार पप्पू का कहना है कि पिछली बार बहुत दीये बच गए थे, इससे काफी नुकसान हुआ था. मैंने सोचा था कि यह काम बंद कर दूंगा, लेकिन इस साल काम में पहले से अधिका मुनाफा मिलने की उम्मीद है. उनका कहना है कि इस बार उनकी दीवाली भी खुशियों वाली होगी. इसलिए अपने बच्चे को भी काम सीखा रहे हैं, ताकि उनका पारिवारिक भी इस काम को आगे बढ़ा सके.
इस दिवाली कुम्हारों के घर भी रोशनी की उम्मीद.
पिछली बार से दाम भी बढ़े
पप्पू ने बताया कि जहां पिछली दीवली में 300 से 400 रुपये में हजार दीये बिक रहे थे. वहीं इस बार हजार दीयों के लिए 500 रुपये मिल रहे हैं और आगे यह दाम और बढेंगे. पहले लोग सगुन के लिए सिर्फ 5 या 7 दीये जलाते थे, लेकिन इस बार 21 से 51 दीये जलाने का विचार बना रहे हैं. इससे मिट्टी के कारीगरों के घर में भी उजाला होना तय है.
Last Updated : Oct 20, 2020, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details