उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

2 दिन पहले मिले शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, चाकू मारकर हुई थी हत्या - crime in kanpur

यूपी के कानपुर में 2 दिन पहले सड़क किनारे मिले शव की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है. शव लियाकत अली नाम के युवक बताया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि लियाकत की चाकू से गोदकर हत्या की गई थी.

थाना चकेरी.
थाना चकेरी.

By

Published : Jan 20, 2021, 8:40 AM IST

कानपुर:चकेरी थाना अंतर्गत जाजमऊ क्षेत्र में एक व्यक्ति की अज्ञात लोगों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी और शव को सड़क पर फेंक दिया. वहीं, पुलिस इसे दुर्घटना मान कर कार्रवाई कर रही थी, लेकिन 2 दिन बाद आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने हत्या की पुष्टि की.

क्या था मामला ?
चकेरी थाना अंतर्गत जाजमऊ चौकी क्षेत्र में 17 जनवरी को एक शव सड़क किनारे मिला. जिसे स्थानीय पुलिस ने दुर्घटना मानकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उस समय शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी. दूसरी तरफ चौकी क्षेत्र के जिन्नातों की मस्जिद के पास रहने वाली शो फॅमिदा बेगम के पति लापता थे और 18 जनवरी को हमीदा बेगम को सूचना मिली कि उसके पति लियाकत अली लावारिस हालत में मृत पाए गए हैं.

जानकारी मिलते ही फॅमिदा बेगम स्थानी चौकी पहुंच अपने पति को देखने की गुहार करने लगी. चौकी द्वारा बताया गया की शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया था. पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर फॅमिदा बेगम ने शव की शिनाख्त लियाकत अली के रूप में की. 19 जनवरी को पोस्टमार्टम से आई रिपोर्ट ने सबको चौंका कर रख दिया.

हत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस
रिपोर्ट के अनुसार लियाकत अली की हत्या चाकू से गोदकर हुई थी. ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर एक बड़ा सवाल खड़ा होता है कि चौकी से महज लगभग 150 मीटर की दूरी पर एक व्यक्ति की चाकुओं से गोदकर हत्या कर सड़क पर फेंक दिया जाता है और पुलिस को इसकी भनक भी नहीं लगती. मामले में पुलिस की लापरवाही साफ-साफ नजर आ रही है.

इसे भी पढे़ं-उन्नाव: हाइवे किनारे पलटी ट्रक से मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details