उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर को जलाने वाले दंगाईयों का सीसीटीवी फुटेज जारी, जल्द होगी गिरफ्तारी - मीडिया को सीसीटीवी फुटेज जारी

उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार को नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुए बवाल के बाद पुलिस ने माहौल बिगाड़ने वालों का सीसीटीवी फुटेज जारी किया है. इसके बाद पुलिस फुटेज के आधार पर दंगाईयों की गिरफ्तारी में जुट गई है.

etv bharat
दंगाईयों का सीसीटीवी फुटेज जारी.

By

Published : Dec 24, 2019, 7:02 PM IST

कानपुर: जिले में शुक्रवार को हुए हिंसा के बाद अब पुलिस ने उपद्रवियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. कानपुर पुलिस ने मीडिया को सीसीटीवी फुटेज जारी किए हैं, जिसमें बवाल और तोड़फोड़ करने वाले लोगों को साफ तौर पर देखा जा सकता है. पुलिस अब फुटेज के माध्यम से इन लोगों को पकड़ने की रणनीति बना रही है.

जानकारी देते आईजी मोहित अग्रवाल.


आईजी मोहित अग्रवाल का कहना है कि यतीमखाने पर हुई हिंसा में पुलिस का एक सिपाही गोली लगने से घायल हुआ था. एक सब इंस्पेक्टर के सिर पर गंभीर चोट आई थी. सब इंस्पेक्टर पर पेट्रोल बम से हमला किया गया था. इसके साथ ही कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे जो ज्यादा गंभीर थे. उनका इलाज हो रहा है.


आईजी ने कहा कि पुलिस का मनोबल कम नहीं हुआ है बल्कि बढ़ गया है. वो किसी तरह की अप्रिय घटना को रोकने में सक्षम है. माहौल शांतिपूर्ण है. सभी दुकानें खुल चुकी हैं. क्षेत्रो में तैनात पुलिसकर्मियों और आम जनमानस से उनका हाल चाल लिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-कानपुर: गिरफ्तारी का विरोध करने महिलाएं सड़कों पर उतरीं, प्रशासन पर लगाया ये आरोप


आईजी मोहित अग्रवाल ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोगों को डर सता रहा है कि उनको गिरफ्तार किया जाएगा, लेकिन उनको आश्वस्त किया गया है कि किसी निर्दोष व्यक्ति को जेल नहीं भेजा जाएगा. वीडियो फुटेज और फोटो के आधार पर दंगाईयों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details