उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

विकास दुबे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा, शरीर में लगी थीं इतनी गोलियां

By

Published : Jul 20, 2020, 8:51 AM IST

Updated : Jul 20, 2020, 10:00 AM IST

कानपुर पुलिस एनकाउंटर में मारे गए बिकरू कांड के आरोपी विकास दुबे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई है. मुठभेड़ में विकास के शरीर से तीन गोलियां आर-पार हुई थीं.

kanpur news
विकास दुबे

कानपुर:पुलिस एनकाउंटर में मारे गए बिकरू कांड के आरोपी विकास दुबे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई है. मुठभेड़ में विकास के शरीर से तीन गोलियां आर-पार हुई थीं, जबकि उसके शरीर में 10 जख्म होने की पुष्टि हुई है. पहली गोली उसके दाहिने कंधे और अन्य दो गोलियां बाएं सीने में लगी थीं. वहीं उसके दाहिने हिस्से के सिर, कोहनी, पसली और पेट में गंभीर चोटें आने की पुष्टि हुई है.

विकास दुबे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट.

इसे पढ़ें- मारा गया 5 लाख का इनामी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे

बिकरू कांड के मास्टरमाइंड रहे 8 पुलिसकर्मियों के हत्यारे गैंगस्टर विकास दुबे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि विकास के जिस्म से तीन गोलियां आर-पार हुई थीं. इतना ही नहीं, उसके शरीर में 10 जख्म भी पाए गए हैं.

विकास दुबे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट.

फोरेंसिक एक्सपर्ट के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दस इंजरी का जिक्र है. इसमें छह इंजरी गोलियों के हैं. यानी तीन गोलियां आरपार (इंट्री-एग्जिट) हुई हैं. फोरेंसिक एक्सपर्ट के मुताबिक, पहली गोली विकास के कंधे पर लगी. अन्य दो गोलियां सीने पर लगीं. उसके सिर पर हल्का सा जख्म व सूजन भी थी. कोहनी फट गई थी. वहीं पेट और पसली में भी थोड़ा गहरा जख्म और सूजन आई थी.

एसटीएफ ने एनकाउंटर में दावा किया था कि विकास ने उन पर गोली चलाई, तब उन्होंने जवाबी कार्रवाई की. पूरी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ब्लैकनिंग का जिक्र नहीं है. इससे ये साफ नहीं हो सका है कि गोली कितनी दूरी से चलाई गई.

विकास दुबे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट.


दरअसल, 9 जुलाई को विकास दुबे को उज्जैन महाकाल मंदिर में दर्शन के दौरान एमपी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसी दिन देर रात को यूपी एसटीएफ उज्जैन से लेकर उसे कानपुर के लिए रवाना हुई. 10 जुलाई की सुबह कानपुर पहुंचने के पहले कुछ ही दूरी पर एसटीएफ की गाड़ी पलट गई. पुलिस के अनुसार, इस दौरान मौके का फायदा उठाकर वह पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भागने लगा और जब पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया, तो उसने फायरिंग कर दी. एसटीएफ की ओर से जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से वह घायल हो गया. उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं सोमवार को उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई है.

विकास दुबे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट.

2 जुलाई को कानपुर के थाना चौबेपुर के अंतर्गत बिकरू गांव में पुलिस की टीम उसे गिरफ्तार करने गई थी. इस दौरान उसने अपने साथियों के साथ पुलिस टीम पर घर के अंदर और छत पर से फायरिंग शुरू कर दी थी. इसके बाद पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ होने लगी और पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को मार गिराया था. वहीं विकास दुबे अपने साथियों के साथ फरार हो गया था. इस मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे, जबकि कई अन्य घायल हो गए थे.

विकास दुबे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट.
Last Updated : Jul 20, 2020, 10:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details