उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में भीषण ट्रेन हादसा, पूर्वा एक्सप्रेस के नौ डिब्बे पटरी से उतरे - poorva express train derailed

हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन आज देर रात करीब एक बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई. राहत और बचाव कार्य के लिए इलाहाबाद से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन और मेडिकल टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है. घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र समेत मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया.

पूर्वा एक्सप्रेस के 9 डिब्बे पटरी से उतरे

By

Published : Apr 20, 2019, 5:06 AM IST

कानपुर: हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन आज देर रात करीब एक बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ट्रेन जैसे ही कानपुर के रूमा रेलवे स्टेशन से थोड़ी सी आगे बढ़ी तभी तेज आवाज के साथ ट्रेन का बीच का हिस्सा पटरी से उतर गया, जिसमें देखते ही देखते एसी कोच समेत नौ डिब्बे पलट गए. आनन-फानन में सभी घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र समेत मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया.

ट्रेन हादसे की जानकारी देते पूर्वा एक्सप्रेस के टीटीई एके पाठक

प्रशासन की तरफ से राहत एवं बचाव कार्य जारी

  • ट्रेन के यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए सेंट्रल रेलवे स्टेशन भेजा जा रहा है. साथ ही कानपुर के पुलिस-प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए है.
  • हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12303 रूमा और चकेरी के बीच डीरेल हुई है. हावड़ा-दिल्ली रेल मार्ग पूरी तरह से ठप पड़ा है.
  • राहत और बचाव कार्य के लिए इलाहाबाद से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन और मेडिकल टीम अपने सीनियर अधिकारियों के साथ मौके के लिए रवाना हो चुकी है.
  • किसी भी यात्री के हताहत होने की अभी तक सूचना नहीं है.
  • तीन यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया हेल्प लाइन नंबर

  • कंट्रोल रूम- 9454400384
  • जिलाधिकारी- 9454417554
  • उपजिलाधिकारी- 9454416400
  • एसएसपी- 9454400285
  • पुलिस अधीक्षक ग्रामीण- 9454401075
  • क्षेत्राधिकारी सदर- 9454401463
  • थाना प्रभारी महाराजपुर- 9454403738
  • जीआरपी कानपुर नगर- 9454404416

मैं अपना नेट देख रहा था कि ट्रेन कानपुर पहुंचने ही वाली है कि तभी जोरदार आवाज हुई. पूरी गाड़ी भरी हुई थी. पैसेंजर चिल्लाने लगे. किसी के हताहत होने की खबर नही है. मुसाफिरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. पेंट्री कार, ए 1 और बी1 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. घटना की वजह नही समझ में आई है. पेंट्री कार से डिब्बे पलटे हैं.

-एके पाठक, टीटीई, पूर्वा एक्सप्रेस


ABOUT THE AUTHOR

...view details