कानपुर: लॉकडाउन के चलते कानपुर में प्रदूषण में कमी आई है. गुरुवार को विभिन्न क्षेत्रों में प्रदूषण रिकॉर्ड किया गया, तो निर्धारित मानक से कम ही रहा. जिन चौराहों पर एक्यूआई 400 से 500 रहता था, वहां अब 50 से भी नीचे आ गया है.
कानपुर: लॉकडाउन के चलते प्रदूषण कम, 50 के नीचे आया एक्यूआई - कानपुर में कोरोना के मरीज
लॉकडाउन के चलते कानपुर महानगरी में प्रदूषण कम हो गया है. गुरुवार को शहर के विभिन्न स्थानों का एक्यूआई मापा गया तो सबसे अधिक नौबस्ता चौराहे का था.
लॉकडाउन के चलते प्रदूषण कम
स्मार्ट सिटी योजना के तहत कानपुर शहर में कई जगहों पर लगाए गए प्रदूषण मापक मीटर में सबसे अधिक एक्यूआई नौबस्ता चौराहे के आसपास 42.27 रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सामान्य एक्यूआई 0 से 50 होता है, जबकि 50 से 100 एक्यूआई में स्वस्थ व्यक्ति को विशेष परेशानी नहीं होती है.
शहर के प्रमुख क्षेत्रों का एक्यूआई:
- विजयनगर में 41.35 एक्यूआई.
- आईआईटी गेट में 39.24 एक्यूआई.
- फूलबाग में 38.5 व किदवई नगर चौराहा में 37.11 एक्यूआई.
- भैरव घाट में 36.69 व मोतीझील में 37.10 एक्यूआई.
- गोल चौराहा में 36.97 व नौबस्ता चौराहा में सबसे अधिक 42.27 एक्यूआई.
- रामादेवी चौराहा में 39.92 व जाजमऊ में 36.43 एक्यूआई.
- टाटमिल चौराहा में 39.44, जबकि जरीब चौकी में 36.47 एक्यूआई.
Last Updated : Apr 9, 2020, 9:06 PM IST