कानपुर : चौथे चरण में कानपुर और अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए सोमवार को मतदान होंगे. इसके लिए रविवार को नौबस्ता गल्ला मंडी से 3517 पोलिंग पार्टियों को अपने-अपने बूथों के लिए रवाना किया गया. कानपुर, अकबरपुर और मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र पर 29 अप्रैल यानी कल मतदान होगा.
लोकसभा सीट कानपुर और अकबरपुर के लिए मतदान कल, पोलिंग पार्टिया रवाना - यूपी न्यूज
कानपुर, अकबरपुर और मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र के लिए कल मतदान होना है. इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है. वहीं पोलिंग पार्टियों को अपने-अपने बूथों के लिए रवाना कर दिया गया है.
जानकारी देते एसएसपी अनन्त देव तिवारी.
पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के लिए अधिग्रहित किए गए वाहन कल रात से ही यहां पहुंच गए थे. मतदान कर्मियों को स्टेशनरी समेत अन्य सामान का वितरण भी किया गया है.
- गल्ला मंडी में पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए विधानसभा वार बैरिकेडिंग लगाई गई है.
- ईवीएम में मत पत्र लगाए गए हैं और वीवीपैट की जांच हो गई है.
- प्रत्येक पोलिंग पार्टी को एक फर्स्ट एड किड दी गई है.
- कानपुर और अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र को मिलाकर 3517 बूथों पर 16881 कर्मचारी मतदान कराएंगे.
- 1398 मतदान केंद्रों में 3517 बूथों को 35 जोन और 190 सेक्टर में बांटा गया.
- जिसके लिए जोन और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है.
- साथ ही निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए आर्म्ड फोर्स के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
एसएसपी अनन्त देव तिवारी ने कहा कि मतदान के दौरान असामाजिक तत्वों से तत्काल प्रभाव से निपटने के लिए थाने की क्विक रिस्पांस टीम महज 5 मिनट पर सबसे पहले पहुंचेगी.